Breaking :
||चतरा में चार बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार||‘स्वच्छता ही सेवा, एक तारीख-एक घंटा श्रमदान’ कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा- स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छ वातावरण आवश्यक||झारखंड में 6 अक्टूबर तक होगी भारी बारिश, कुछ जिलों के लिए येलो तो कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी||हेमंत सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल, कहा- भाजपा की सरकार बनी तो छह महीने में भरे जायेंगे सभी रिक्त पद||पलामू: किशोर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, जेल||पलामू: अनियमितता बरतने के आरोप में चार राशन डीलरों के लाइसेंस निलंबित||पूर्वी सिंहभूम बना डेंगू और रांची चिकनगुनिया का हॉटस्पॉट, जानिये किस जिले में अब तक मिले कितने मरीज||जड़ से खत्म कर दिया जायेगा झारखंड से नक्सलवाद : राज्यपाल||लातेहार: स्कूलों में शिक्षकों की कमी के खिलाफ मनिका में छात्रों व अभिभावकों ने किया प्रदर्शन||झारखंड में 15 सीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग, अधिसूचना जारी
Monday, October 2, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार में JJMP के सब जोनल कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद

रुपेश कुमार अग्रवाल/लातेहार

लातेहार : एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना पर जिला पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के सब जोनल कमांडर विकास कुमार उर्फ मिथुन लोहरा उर्फ नितीश समेत तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल और 5 मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

गिरफ्तार उग्रवादी

गिरफ्तार उग्रवादियों में सब जोनल कमांडर विकास कुमार और मिथुन लोहरा पिता अखिलेश मिस्त्री (बारीडीह, लातेहार), प्रकाश महतो पिता राजेंद्र (कैरो, लोहरदगा) और संजीत महतो पिता प्रभु महतो (बेतरनावाटांड़, चंदवा, लातेहार) शामिल है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए एसपी अंजनी अंजनी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि छिपादोहर थाना क्षेत्र के केंड गांव के आसपास जेजेएमपी के उग्रवादी इकट्ठा होकर किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए केंड गांव के कॉलोनी टोला से दक्षिण दिशा की ओर करीब 200 मीटर की दूरी पर ढोंढ़ी टोंगरी के पास प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के सब जोनल कमांडर मिथुन लोहरा समेत तीन उग्रवादियों को पकड़ा।

पूछताछ के दौरान उग्रवादियों ने बताया कि वे छिपादोहर थाना क्षेत्र के केंड में लेवी वसूलने आये थे। जिसके बाद पुलिस ने उनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान एक लोडेड देशी कट्टा एवं चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया गया। इसके बाद टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक कार्रवाई के बाद गिरफ्तार सभी उग्रवादियों को जेल भेज दिया गया है।

छापामारी दल

छापामारी दल में थाना प्रभारी छिपादोहर अभिषेक कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक काशी महली छिपादोहर, पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत राम छिपादोहर, पुलिस अवर निरीक्षक दिव्य प्रकाश चंदवा, पुलिस अवर निरीक्षक नारायण यादव चंदवा, आरक्षी अमोल कुमार राम छिपादोहर, आरक्षी कमलेश पासवान छिपादोहर, आरक्षी काशीनाथ कुमार छिपादोहर समेत आईआरबी वन एवं आईआरबी फोर के जवान शामिल थे।