Breaking :
||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद

कोडरमा-गया रेलखंड पर मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, धनबाद-डेहरी ऑन सोन- धनबाद इंटससिटी समेत दो ट्रेनें रद्द, कई के मार्ग बदले

कोडरमा : धनबाद रेल मंडल के कोडरमा गया रेल खंड स्थित टनकुप्पा स्टेशन के पास मालगाड़ी की 3 बोगियां पटरी से उतर गयी हैं। इस हादसे के बाद अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। वहीं, इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को डायवर्ट किया जा रहा है। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि धनबाद मंडल के कोडरमा-गया रेलखंड के बीच टनकुप्पा स्टेशन पर मंगलवार, 27 दिसंबर को तड़के 3.15 बजे मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया। सूचना मिलते ही गोमो और गया से दुर्घटना राहत वाहन मौके पर पहुंच गये हैं और मालगाड़ी को पटरी से हटाया जा रहा है। इधर, हादसे के चलते कई ट्रेनों का परिचालन बदला जायेगा, जबकि कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

जिन ट्रेनों के बदले मार्ग

मार्ग बदल कर चलाई जा रही ट्रेनें जिन्हें वाया गोमो-धनबाद- प्रधान खंटा- कुलटी- झाझा- पटना- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. होकर किया गया है, उनमें 13009 हावड़ा- योगनगरी ऋषिकेष दून एक्सप्रेस, 12311 हावड़ा- कालका मेल, 12938 हावड़ा- गाँधीधाम एक्सप्रेस, 12825 राँची-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, 22307 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस, 12321 हावड़ा-छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस, 12987 सियालदह-अजमेर सुपर फास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं।

इन ट्रेनों का परिचालन रद्द

13305/13306 धनबाद-डेहरी ऑन सोन- धनबाद इंटससिटी

13553 आसनसोल- वाराणसी एक्सप्रेस