Breaking :
||गढ़वा: नहाने के दौरान डैम में डूबने से तीन मासूमों की मौत, गांव में मातम||JOB: झारखंड में सीडीपीओ के 64 पदों पर होगी भर्ती, जानिये डिटेल||लातेहार: पेड़ से गिरकर घायल युवक की रिम्स ले जाते समय रास्ते में मौत||बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, तस्वीरें||Good News: 12 जून से शुरू होगा बरकाकाना-वाराणसी BDM सवारी गाड़ी का परिचालन||लातेहार: जिले में 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू उठाव पर पूर्ण प्रतिबंध||आदिम जनजातियों के विकास बिना राज्य का विकास संभव नहीं : राज्यपाल||10 दिनों के अंदर झारखंड में प्रवेश करेगा मानसून, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत||स्थानीय नीति के विरोध में 10 और 11 जून को झारखंड बंद का आह्वान||गुमला: रांची सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की अनियंत्रित कार ने कई लोगों को रौंदा, तीन महिला समेत चार की मौत, तस्वीरें

लातेहार : अगर आप भी घर के बाहर लगाते हैं गाड़ी तो हो जाएं सावधान! चोरों ने थाने से महज 500 मीटर की दूरी से घर के बाहर खड़ी गाड़ी चोरी कर ली

लातेहार : लातेहार शहर में इन दिनों चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। उनकी हिम्मत इस कदर बढ़ गई है कि सोमवार की देर रात चोरों ने सदर थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित वन विभाग चेक पोस्ट (चेकनाका) के पास से घर के बाहर खड़ी एक सवारी गाड़ी को चुरा लिया।

जानकारी के अनुसार शहर के मेन रोड स्थित चेकनाका के समीप से चोरों ने घर के बाहर लगी राजेश प्रसाद पिता शंकर साव की सवारी गाड़ी (JH03J3061) चोरी कर ली। जिसकी लिखित शिकायत सदर थाना में दर्ज कराई गई है।

वाहन मालिक राजेश प्रसाद ने बताया कि रोज की तरह सोमवार की रात करीब 10 बजे उन्होंने अपनी गाड़ी घर के बाहर खड़ी की और खाना पीना खाने के बाद पूरा परिवार सोने चले गए। इसी बीच रात 2 बजे उनके पिता शंकर साव शौच के लिए उठे। शौच के बाद उन्होंने दरवाजा खोलकर बाहर देखा तो गाड़ी गायब थी।

उनके पिता ने उसी वक्त उन्हें जगाया और गाड़ी को लेकर पूछताछ की उन्होंने बताया कि रात में गाड़ी घर के बाहर खड़ी थी। जिसके बाद उन्हें पता चला की गाड़ी चोरी चली गई है। उनके पिता उसी वक्त सदर थाने में सूचना देने पहुंचे लेकिन रात्रि प्रहरी के द्वारा सुबह आने की बात कह कर उन्हें वापस लौटा दिया गया।

सुबह होने पर पिता-पुत्र सदर थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। जिसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *