Breaking :
||पलामू: मनरेगा लोकपाल के औचक निरीक्षण में मिली कई अनियमिततायें, पंचायत दिवस पर बंद मिले सचिवालय||झारखंड: IED ब्लास्ट में कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद, एक घायल, मुख्यमंत्री ने जताया दुःख||पलामू: झपकी लगने के कारण चलती ट्रेन से कोयल नदी में गिरा युवक, आरपीएफ ने बचाया||बदले की भावना से विधानसभा में दायर किया गया मुकदमा : कमलेश सिंह||युवा जिस भी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं, सरकार करेगी पूरी मदद : हेमंत सोरेन||मुख्यमंत्री के निर्देश पर लापता बिरहोर माता-पिता की दो बेटियों का स्कूल में हुआ नामांकन||रांची को मिला स्मार्ट शहरों में बेस्ट परफॉर्मर सिटी का अवार्ड, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित||चतरा में पंचायत सचिव और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||लातेहार: लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस ने तीन सड़क लुटेरों को हथियार के साथ दौड़ाकर पकड़ा||चंदवा में मालगाड़ी की चपेट में आने से लातेहार के दो युवकों की मौत
Friday, September 29, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

झारखंड: मैट्रिक और इंटर की परीक्षा तारीख में होगा बदलाव, शिक्षा मंत्री ने दिये संकेत

रांची : राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने गुरुवार को कहा कि सरहुल पर्व को देखते हुए 24 मार्च जैक मैट्रिक-इंटर की परीक्षा की तिथि आगे बढ़ायी जायेगी। इसके लिए कहीं भी विरोध करने की जरूरत नहीं है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

ज्ञात हो कि झारखंड में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 14 मार्च से शुरू होने जा रही हैं। 24 मार्च को सरहुल पर्व है. जैक बोर्ड ने इस दिन भी परीक्षा तिथि घोषित की है। इसे लेकर कई नेताओं और आदिवासी समुदाय के लोगों में विरोध और गुस्सा देखा जा रहा था। इसके बाद शिक्षा मंत्री ने कहा है कि हर संभव तिथि बढ़ायी जायेगी। कैलेंडर में गलती की वजह से यह तारीख तय की गयी थी। इसमें सुधार किया जायेगा। उन्होंने इस मामले को लेकर किसी भी तरह का विरोध नहीं करने की अपील की है। पर्व है, सबका पर्व है। परीक्षा की तारीख आगे बढ़ायी जायेगी।

इससे पहले आदिवासी सरना समिति के जगलाल पाहन ने कहा था कि सरहुल आदिवासी समाज का सबसे बड़ा पर्व है. इस दिन सरकार को परीक्षा की तिथि घोषित नहीं करनी चाहिए। इस दिन परीक्षा होने से बच्चों पर काफी दबाव रहेगा। वह अपना त्योहार ठीक से नहीं मना पायेंगे।

केंद्रीय सरना कमेटी के अध्यक्ष बबलू मुंडा ने भी परीक्षा तिथि को लेकर कहा था कि आदिवासियों का इतना बड़ा पर्व और इस दिन बच्चे पर दबाव बनाना ठीक नहीं है। सरकार को 24 मार्च की परीक्षा तिथि में बदलाव करना चाहिए।

गौरतलब है कि झारखंड में मैट्रिक-इंटर की परीक्षा 14 मार्च से शुरू हो रही है। झारखंड में 24 मार्च को गणित की परीक्षा निर्धारित है। इसे लेकर बीजेपी समेत कई आदिवासी संगठनों ने तारीख बदलने की मांग की थी।

झारखंड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2023