Breaking :
||लातेहार: चंदवा में विधवा महिला से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी फरार||झारखंड में फिर बदला मौसम, वज्रपात और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी||कुख्यात माओवादी कमांडर अमन गंझू और जतरू खरवार से NIA करेगी पूछताछ||लातेहार: बालूमाथ में इक्वेस्टा बैंक के नाम पर खाता खोल कर लाखों की ठगी करने के आरोप में एक गिरफ्तार, कार्यालय सील||लातेहार: बालूमाथ पुलिस ने 3 लाख 30 हजार की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को पकड़ा||लातेहार: फंदे से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस||लातेहार में बाघ, मनिका में महुआ चुनने गये दो और बरवाडीह में एक युवक पर किया हमला, रेफर||पलामू में TSPC के एरिया कमांडर समेत पांच उग्रवादी गिरफ्तार, पांच वाहनों में लगायी थी आग||लातेहार में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, कंटेनर लूट कर भाग रहे थे आरोपी||रांची: धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर बजाने को लेकर दो समुदाय आमने-सामने, पुलिस बल तैनात

रांची: शादी समारोह में शामिल होने आये युवक की गोली मारकर हत्या

रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के चर्च रोड पर गुरुवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। अमन एक शादी समारोह में गया हुआ था जहां घटना हुई।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

दरअसल, अमन सिद्दीकी चर्च रोड स्थित आरएस टावर के पास रहता था। चर्च रोड निवासी मोहम्मद नसीम के बेटे की दो दिन बाद शादी होने वाली है। गुरुवार को उसका लग्न था और उसी को लेकर आरएस टावर में कुछ कार्यक्रम चल रहे थे। इस इवेंट में अमन सिद्दीकी भी पहुंचा था। लग्न के कार्यक्रम में ही अमन का कुछ युवकों से विवाद हो गया था। बात मारपीट तक पहुंच गयी। इसी बीच एक युवक ने पिस्टल से अमन पर फायरिंग कर दी। आनन-फानन में कुछ लोगों ने गंभीर रूप से घायल अमन को अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

फायरिंग की सूचना मिलने पर लोअर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक स्थानीय लोग अमन को रिम्स ले जा चुके थे। इसके बाद पुलिस टीम रिम्स पहुंची। अमन के परिजनों ने गोली मारने वाले बदमाशों के बारे में पुलिस को सूचना दी। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

लग्न समारोह की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा रही थी। पुलिस टीम उस वीडियो फुटेज की भी जांच कर रही है ताकि आरोपी को ट्रेस कर गिरफ्तार किया जा सके।

रांची क्राइम न्यूज टुडे