Breaking :
||गरीबों को लूटकर पैसा जमा करने वालों से पाई-पाई वसूलने की मोदी की गारंटी : बाबूलाल मरांडी||पलामू में पुलिसकर्मियों को रौंदने का प्रयास, आरोपी चालक गिरफ्तार||‘धरती के धन कुबेर’ कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों से 3 सौ करोड़ रुपये बरामद, तीसरे दिन भी आईटी की छापेमारी, देखें वीडियो||तेतरियाखाड़ कोलियरी में PNMPL कंपनी के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे मजदूर नेता की तबियत बिगड़ी||लातेहार: एंबुलेंस में शराब छिपाकर ले जा रहे तीन तस्करों को मनिका पुलिस ने पकड़ा, भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त||अब इस तारीख को पलामू आयेंगे बागेश्वर धाम सरकार, कार्यक्रम तय||झारखंड के नामी उद्योगपति रूंगटा के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा||झारखंड कैबिनेट की बैठक में 27 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, सामान्य वर्ग के छात्रों को भी मिलेगी छात्रवृत्ति, किसानों को धान खरीद पर अतिरिक्त बोनस||पलामू: हाइवा और बाइक की टक्कर में चालक की मौत, सवार घायल, शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे दोनों साढू||पलामू: दहेज लोभियों ने ले ली बिहार की बेटी की जान, ससुराल वालों पर केस दर्ज
Sunday, December 10, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलबरियातू न्यूज़लातेहार

लातेहार: प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने करायी थी पति की हत्या, दोनों गये जेल

लातेहार : जिले के बरियातू थाना क्षेत्र की एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने गुरुवार को महिला रितवा देवी और उसके प्रेमी पप्पू कुमार यादव (बेसरा) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बता दें कि बरियातू निवासी लल्लू भुइयां का शव नौ अप्रैल को थाना क्षेत्र के भाटचतरा जंगल से बरामद किया गया था।

थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि नौ अप्रैल को सुबह करीब सात बजे बरियातू थाना पुलिस को सूचना मिली कि भाटचतरा गांव स्थित जंगल में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना मिलने पर बरियातू थाना प्रभारी सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचे तो जंगल में शव पड़ा मिला। शव की पहचान बरियातू बस्ती निवासी लल्लू भुइयां के रूप में हुई। मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर बरियातू थाने में मामला दर्ज किया गया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक लातेहार के निर्देशानुसार मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मामले की जांच के क्रम में मृतक की पत्नी रितवा देवी से तकनीकी अनुसंधान से मिली जानकारी के आधार पर सख्ती से पूछताछ की गयी। पूछताछ के दौरान महिला ने अपना अपराध स्वीकारते हुए पुलिस को बताया कि उसने ही अपने प्रेमी पप्पू यादव के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवाई है।

गिरफ्तार महिला से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने महिला के प्रेमी पप्पू कुमार यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में पप्पू यादव ने स्वीकार किया कि महिला के कहने पर ही उसने लल्लू की हत्या की है। गिरफ्तार महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति लल्लू बहुत शराब पीता था और अक्सर मारपीट करता था। लल्लू और पप्पू की दोस्ती करीब 1 साल पहले हुई थी। इस वजह से पप्पू का उसके घर आना-जाना लगा रहा। इसी बीच दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया।

इधर कुछ दिनों से लल्लू और पप्पू के बीच पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। महिला ने बताया कि लल्लू को दोनों के प्रेम प्रसंग के बारे में पता चल गया था। इसलिए वह इन दिनों अधिक लड़ने लगा। इसलिए उन लोगों ने लल्लू को मारने की योजना बनायी।

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना वाले दिन लल्लू अपनी बहन के घर गया हुआ था। शाम को उसे अपने घर लौटना था। महिला ने इसकी जानकारी अपने प्रेमी को दी। सूचना मिलने के बाद पप्पू यादव घात लगाकर लल्लू का इंतजार कर रहा था। इसी बीच लल्लू मोटरसाइकिल से वहां पहुंच गया। पप्पू ने उसे रोका और डंडे से उसके सिर पर जोर से वार किया। इसके बाद लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

छापामारी दल मे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बालूमाथ अजीत कुमार, पुलिस निरीक्षक शशि रंजन, थाना प्रभारी मुकेश चौधरी, पुअनि बिनेश्वर महतो, पुअनि दीपक नारायण सिंह, पुअनि रवि कुमार, सअनि बालेश्वर गंझू व शस्त्र बल शामिल थे।