Breaking :
||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार

लातेहार : पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं मुक्का राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्र, चापाकल खराब, सोलर प्लेट की हो गई है चोरी

लातेहार : पांडेपुरा पंचायत के मुक्का ग्राम में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्र पीने की पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। विद्यालय में ना तो चापाकल है और ना ही कोई और साधन जिससे बच्चे अपनी प्यास बुझा सकें।

विद्यालय में एक जल मीनार लगा था वह भी अज्ञात चोरों द्वारा सोलर प्लेट की चोरी कर लिए जाने के बाद से बेकार पड़ा हुआ है। नतीजतन विद्यालय के बच्चों को पेयजल के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ऐसी स्थिति में यदि बच्चों को प्यास लग रही है तो उन्हें प्यास बुझाने के लिए घर जाना पड़ रहा है। जिससे घंटो उनकी पढ़ाई भी बाधित हो रही है। इतना ही नहीं विद्यालय के शिक्षकों को भी इस समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है।

विद्यालय के पारा शिक्षक रामेश्वर उरांव कहते हैं कि विद्यालय का चापाकल पिछले कई महीनों से खराब है, जिससे विद्यालय के छात्रों को भारी परेशानी हो रही है। पीने की पानी के लिए बच्चों को विद्यालय की चहारदीवारी से बाहर सड़क क्रॉस कर जाना पड़ता है। जिससे हमेशा खतरा बना रहता है। बच्चे काफी दिनों से इस समस्या से जूझ रहे है, लेकिन इस ओर न तो शिक्षा विभाग का और ना ही जिला प्रशासन का कोई ध्यान है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *