Breaking :
||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित||पलामू: बेटों की कुकर्मों से सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लगने के कारण अधेड़ दम्पति ने कर ली खुदकुशी||धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के मामले में जेलर निलंबित, दो पिस्तौल बरामद||धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या मामले में हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, आईजी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश||पलामू: धनबाद जेल में हुई घटना के बाद मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में छापा, बंद हैं कई बड़े कुख्यात सरगना||लातेहार: बालूमाथ में शराब की दुकान हैंडओवर लेने पहुंची कंपनी को अंग्रेजी शराब की पेटी में भरी मिली ईंट||रिम्स में इलाज करा रहा कैदी शाकिब पुलिस को चकमा देकर फरार||लातेहार: स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में घायल दोनों युवकों की रिम्स में इलाज के दौरान मौत||भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल, बाबूलाल मरांडी बोले देश में मोदी की गारंटी||धनबाद जेल में बंद पूर्व मेयर नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपी अमन सिंह की गोली मारकर हत्या
Tuesday, December 5, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

लातेहार : पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं मुक्का राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्र, चापाकल खराब, सोलर प्लेट की हो गई है चोरी

लातेहार : पांडेपुरा पंचायत के मुक्का ग्राम में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्र पीने की पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। विद्यालय में ना तो चापाकल है और ना ही कोई और साधन जिससे बच्चे अपनी प्यास बुझा सकें।

विद्यालय में एक जल मीनार लगा था वह भी अज्ञात चोरों द्वारा सोलर प्लेट की चोरी कर लिए जाने के बाद से बेकार पड़ा हुआ है। नतीजतन विद्यालय के बच्चों को पेयजल के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ऐसी स्थिति में यदि बच्चों को प्यास लग रही है तो उन्हें प्यास बुझाने के लिए घर जाना पड़ रहा है। जिससे घंटो उनकी पढ़ाई भी बाधित हो रही है। इतना ही नहीं विद्यालय के शिक्षकों को भी इस समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है।

विद्यालय के पारा शिक्षक रामेश्वर उरांव कहते हैं कि विद्यालय का चापाकल पिछले कई महीनों से खराब है, जिससे विद्यालय के छात्रों को भारी परेशानी हो रही है। पीने की पानी के लिए बच्चों को विद्यालय की चहारदीवारी से बाहर सड़क क्रॉस कर जाना पड़ता है। जिससे हमेशा खतरा बना रहता है। बच्चे काफी दिनों से इस समस्या से जूझ रहे है, लेकिन इस ओर न तो शिक्षा विभाग का और ना ही जिला प्रशासन का कोई ध्यान है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *