Breaking :
||लातेहार: नहीं रहे पत्रकार मित्र कौशल किशोर पांडेय, सड़क हादसे में गयी जान||बड़ा रेल हादसा: शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 50 यात्रियों की मौत, 350 से अधिक घायल||पलामू: सतबरवा SBI शाखा में महिला से रुपये उड़ाने वाले संदिग्ध अपराधियों की तस्वीर आयी सामने, सहयोग की अपील||गुमला: मुठभेड़ में मारा गया 2 लाख का इनामी माओवादी एरिया कमांडर लाजिम अंसारी||लातेहार: बालूमाथ में यात्री बस डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, महिला समेत दो की मौत||JOB: लातेहार जिले में विशेष भर्ती कैंप का आयोजन, 450 पदों पर प्रशिक्षण के बाद होगी सीधी नियुक्ति||गुमला: शादी समारोह में शामिल होने आयी नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म||लातेहार: चंदवा में फंदे से लटका मिला नवविवाहित जोड़े का शव, एक माह पहले किया था प्रेम विवाह, दो दिन पहले प्रेमी के भाई ने भी कर ली थी ख़ुदकुशी||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव

शूटर ने कहा हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान के कहने पर सुषमा बडाईक को मारी थी गोली

दानिश रिजवान समेत तीन आरोपी भेजे गये जेल

रांची : रांची पुलिस ने चर्चित सुषमा बड़ाईक गोलीकांड का शनिवार को खुलासा करते हुए कहा कि दानिश रिजवान के इशारे पर सुषमा बड़ाईक को गोली मारी गयी थी। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में दानिश रिजवान, फरहान और मो मुदस्सिर शामिल हैं। इनके पास से वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली गयी है। तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

एसएसपी किशोर कौशल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 13 दिसंबर को सुषमा बड़ाईक को अरगोड़ा के सहजानंद चौक के पास गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया गया था। सुषमा के भाई सिकंदर के बयान पर मामला दर्ज किया गया था। एसएसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी टीम का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि दानिश रिजवान हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। उसके खिलाफ बिहार के आरा और पटना में नौ मामले दर्ज हैं जबकि फरहान के खिलाफ यूपी में तीन मामले दर्ज हैं।

एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में शूटर फरहान ने बताया कि वह कई साल से सलीम-शोहराब-रुस्तम गिरोह का सक्रिय सदस्य है। लखनऊ में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। साल 2020 में उसकी बहन अमरीन की शादी हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान के साथ बिहार के आरा निवासी हुई थी। फरहान ने पूछताछ में बताया कि जीजा दानिश ने उसे रुपये देने की पेशकश की थी। हथियारों और वाहनों की व्यवस्था करने की बात कही। वह इस काम के लिए तैयार हो गया। इसके बाद उन लोगों ने घटना को अंजाम दिया।

एसएसपी ने बताया कि एसआईटी टीम में हटिया डीएसपी राजा मित्रा, थाना प्रभारी विनोद कुमार दारोगा संजय कुमार यादव, रोहित कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।