Breaking :
||JOB: झारखंड में सीडीपीओ के 64 पदों पर होगी भर्ती, जानिये डिटेल||लातेहार: पेड़ से गिरकर घायल युवक की रिम्स ले जाते समय रास्ते में मौत||बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, तस्वीरें||Good News: 12 जून से शुरू होगा बरकाकाना-वाराणसी BDM सवारी गाड़ी का परिचालन||लातेहार: जिले में 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू उठाव पर पूर्ण प्रतिबंध||आदिम जनजातियों के विकास बिना राज्य का विकास संभव नहीं : राज्यपाल||10 दिनों के अंदर झारखंड में प्रवेश करेगा मानसून, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत||स्थानीय नीति के विरोध में 10 और 11 जून को झारखंड बंद का आह्वान||गुमला: रांची सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की अनियंत्रित कार ने कई लोगों को रौंदा, तीन महिला समेत चार की मौत, तस्वीरें||पलामू: शीर्ष माओवादी अभिजीत यादव और प्रसाद यादव के ठिकानों पर NIA की छापेमारी

पलामू: मालिक ने नौकरानी से किया गलत काम, हो गयी गर्भवती, दो बच्चों का पिता है आरोपी

पलामू : दो बच्चों के पिता (मालिक) ने अपनी नौकरानी को झांसा देकर हवस का शिकार बनाया। इससे युवती गर्भवती हो गयी है। उसके पेट में सात माह का बच्चा पल रहा है। शनिवार को एमआरएमसीएच में बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया। साथ ही पलामू व्यवहार न्यायालय में 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया। घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मामला जिले के नीलांबर-पीताम्बरपुर-लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के मुंदरिया पंचायत का है।

बताया जाता है कि रोशन कुमार सिंह के यहां 20 वर्षीय युवती नौकरानी का काम करती थी। रोशन दो बच्चों का पिता है और रांची में रहता है और काम करता है। युवती का आरोप है कि रोशन कुमार सिंह ने घर में काम करने के दौरान झांसे में लिया और कई बार अवैध संबंध बनाये। फरवरी 2022 में उसके घर काम करने गयी थी। जुलाई-अगस्त से वह उसके साथ संबंध बनाने लगा। अक्टूबर में वह गर्भवती हो गयी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

थाना प्रभारी गौतम कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस संबंध में आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण एमआरएमसीएच मेदिनीनगर में कराया गया है। रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है। लेस्लीगंज सीएचसी में प्राथमिक जांच में पीड़िता सात माह की गर्भवती निकली है। साथ ही कोर्ट में धारा 164 के तहत उसका बयान दर्ज किया गया है।

Kidzee Latehar
Kidzee Latehar