Breaking :
||पलामू: मनरेगा लोकपाल के औचक निरीक्षण में मिली कई अनियमिततायें, पंचायत दिवस पर बंद मिले सचिवालय||झारखंड: IED ब्लास्ट में कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद, एक घायल, मुख्यमंत्री ने जताया दुःख||पलामू: झपकी लगने के कारण चलती ट्रेन से कोयल नदी में गिरा युवक, आरपीएफ ने बचाया||बदले की भावना से विधानसभा में दायर किया गया मुकदमा : कमलेश सिंह||युवा जिस भी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं, सरकार करेगी पूरी मदद : हेमंत सोरेन||मुख्यमंत्री के निर्देश पर लापता बिरहोर माता-पिता की दो बेटियों का स्कूल में हुआ नामांकन||रांची को मिला स्मार्ट शहरों में बेस्ट परफॉर्मर सिटी का अवार्ड, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित||चतरा में पंचायत सचिव और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||लातेहार: लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस ने तीन सड़क लुटेरों को हथियार के साथ दौड़ाकर पकड़ा||चंदवा में मालगाड़ी की चपेट में आने से लातेहार के दो युवकों की मौत
Friday, September 29, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू से अपहृत क्रशर संचालक 34 घंटे बाद अपराधियों के चंगुल से रिहा

पलामू : अपराधियों ने करीब 34 घंटे की मशक्कत के बाद शनिवार की देर रात जिला अंतर्गत पांडू के मुसीखाप रोड स्थित क्रशर से संचालक अनिल गुप्ता को मुक्त करा लिया। गढ़वा जिले के भवनाथपुर के परसोडीह गांव के मुख्य मार्ग पर अनिल गुप्ता को अपराधियों ने छोड़ दिया था। रात करीब 11 बजे अपहरणकर्ता अनिल को परसोडीह ले गये।

ज्ञात हो कि क्रशर संचालक अनिल गुप्ता का शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर लिया था। क्रशर प्लांट से ही अनिल गुप्ता को अपराधी कार में जबरदस्ती ले गए। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया था।

पलामू की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस घटना के बाद से अपहृत क्रशर संचालक अनिल की सकुशल वापसी व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा निगरानी कर रहे थे। इसको लेकर टास्क फोर्स का गठन किया गया था। इसमें हुसैनाबाद, विश्रामपुर व छतरपुर के एसडीपीओ समेत 18 पुलिस अधिकारियों को शामिल किया गया था।

इसे भी पढ़ें :- पलामू में क्रशर संचालक का अपहरण, पुलिस तलाश में जुटी

घटना के बाद से ही पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी व क्रशर संचालक को मुक्त कराने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। गढ़वा जिले के चार थाना क्षेत्रों की पुलिस को भी इस अभियान से जोड़ा गया था। पुलिस प्रशासन की सक्रियता और बढ़ते दबाव को देख अपराधी दहशत में आ गये। अपराधी क्रशर संचालक को सकुशल भवनाथपुर थाना क्षेत्र के परसोडीह गांव लाकर रिहा कर दिया।

पत्रकारों से बातचीत में पलामू के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस की सक्रियता से अपहृत अनिल गुप्ता को सकुशल बरामद कर लिया गया है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। अपराधियों ने फिरौती के रूप में 20 लाख की मांग की थी।