लातेहार: ट्रैक्टर नहीं मिलने से नाराज टाना भगतों ने किया समाहरणालय का घेराव
Tana Bhagat revolt latehar
लातेहार : जिला प्रशासन द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद भी ट्रैक्टर नहीं मिलने से नाराज 200 की संख्या में आये महात्मा गांधी के अनुयायी टाना भगतों ने हाथ में तिरंगा लिए आज समाहरणालय का घेराव किया। इस दौरान टाना भगतों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

आदिवासी टाना भगत संघ के जिलाध्यक्ष परमेश्वर टाना भगत ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा पिछले तीन सालों से हमें ट्रैक्टर देने का आश्वासन दिया जा रहा है, लेकिन आज तक ट्रैक्टर नहीं दिया गया। जिला प्रशासन के इस रवैये से ऊब कर आज हम टाना भगत एकजुट होकर ट्रैक्टर की मांग को लेकर प्रदर्शन करने को बाध्य हो गए। यह तो एक टेलर है यदि हमें ट्रैक्टर नहीं दिया जाता है तो इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

टाना भगतों द्वारा समाहरणालय का घेराव किये जाने की सूचना पर पहुंचे लातेहार डीटीओ संतोष कुमार सिंह ने उनसे वार्ता की। वार्ता के दौरान डीटीओ ने उन्हें शुक्रवार को ट्रैक्टर दिए जाने की बात कही। जिसके बाद टाना भगतों ने अपना आंदोलन समाप्त किया।
डीटीओ के आश्वासन के बाद आदिवासी टाना भगत संघ के सचिव बहादुर टाना भगत ने कहा कि यदि शक्रवार को हमें ट्रैक्टर नहीं दिया जाता है तो इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
https://thenewssense.in/category/latehar
https://www.facebook.com/newssenselatehar
Tana Bhagat revolt latehar