लातेहार: दशहरा व दुर्गा पूजा को लेकर मिठाई व फास्ट फूड दुकानों की हुई जांच, पांच दुकानों पर कार्रवाई, लगा जुर्माना
लातेहार : दशहरा व दुर्मा पूजा को लेकर उपायुक्त भोर सिंह यादव के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार व खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी राजा कुमार के नेतृत्व में जिला मुख्यालय के मिष्ठान दुकानों की जांच की गयी।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
इस क्रम में कुल 15 दुकानों में बने मिष्ठानों एवं चार फास्ट फूड के दुकानों की जांच ऑन स्पाॅट रांची से आये फूड वाहन की टीम के द्वारा की गयी।
इन दुकानों पर हुई कार्रवाई
जांच के क्रम में मनपंसद मिष्ठान, आयुष्मा स्वीट्स, पलामू स्वीट्स, स्पाइसी विलेज व होटल मनोज चौरसिया में खाद्य सुरक्षा के नियम के विरूद्ध सामग्री बनाए जाने पर जुर्माना लगाया गया। वहीं अंतिम चेतावनी देते हुए अगली बार खाद्य सामग्री में मिलावट पाए जाने पर लाइसेंस रद्द करने की बात कही गयी।
खाद्य सामाग्री में मिलावट बर्दाश्त नहीं : शेखर कुमार, एसडीओ, लातेहार
जांच के क्रम में एसडीओ शेखर कुमार ने स्पष्ट कहा कि खाद्य सामग्री में मिलावट बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खाद्य सुरक्षा के तहत ही दुकानदार मिष्ठान एवं अन्य सामग्री बनाए अन्या नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
खाद्य सुरक्षा द्वारा बनाए गये गाइड लाइन का दुकानदार करें पालन : राजा कुमार, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी
खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी राजा कुमार ने दुकानदारों से कहा कि खाद्य सामग्री गुणवतापूर्ण नहीं होने से इसका सीधा असर स्वास्थ्य पर पड़ता है। ऐसे में आप सभी खाद्य सुरक्षा द्वारा बनाए गए गाइड लाइन का पालन करें। ताकि लोगों के स्वास्थ्य पर इसका कोई असर नहीं पड़े। मौके पर अनुपम कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।
इन मिष्ठान दुकानों की हुई जांच
एसडीओ शेखर कुमार एवं खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी राजा कुमार के द्वारा जिला मुख्यालय के माही स्वीट्स, स्वीट्स एंड स्नैक्स, नेहा स्वीट्स, माॅ लक्ष्मी होटल, नरेश होटल, गब्बर होटल, मनपंसद होटल, गया होटल, अवध जी का ढाबा, आयुष्मा स्वीट्स, दीपक स्वीट्स, उपहार स्वीट्स, पलामू स्वीट्स, मां तारा एवं स्पाइसी विलेज शामिल है।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
इस दौरान तीन फाॅस्ट फूड की दुकानों की भी जांच हुई। जिसमें उदय फूड, रामपाल फास्ट फूड एवं अंडा साॅस दुकान का नाम शामिल है।
पांच मिष्ठान दुकान पर लगाया 6500 का जुर्माना
एसडीओ एवं खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सामग्री की जांच कर रही टीम के द्वारा पांच मिष्ठान दुकानों में खाद्य नियमावाली के तहत सामग्री नहीं बनाए जाने पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया गया। जिसमें मनपंसद मिष्ठान पर 2000, आयुष्मा स्वीट्स 1000, पलामू स्वीस्ट 2000, स्पाइसी विलेज 1000 एवं मनोज चौरसिया 500 सौ का जुर्माना लगाया गया।
सुधीर पान दुकान में प्रतिबंधित पान मसाला को किया नष्ट
खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी के द्वारा थाना चौक स्थित सुधीर पान दुकान की भी जांच की गयी। जहां प्रतिबंधित पान मसाला पाया गया। जिससे नष्ट कर दिया गया एवं दुकानदार को कड़ी हिदायत दी गयी।