Breaking :
||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद||पलामू: TSPC सुप्रीमो की पत्नी को लेवी के पैसे पहुंचाने जा रहे दो उग्रवादी गिरफ्तार||लातेहार: माओवादियों ने पुल निर्माण स्थल पर मचाया उत्पात, एक पोकलेन और चार ट्रैक्टरों में लगा दी आग||पलामू: बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवक से बदमाशों ने लूट लिये 63 हजार||पलामू: प्रेम प्रसंग में नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती, गर्भपात की दवा खाने पर बिगड़ी हालत||आशुतोष कुमार लातेहार और बबलू कुमार बने चंदवा के थाना प्रभारी||पलामू में आर्केस्ट्रा के दौरान जमकर मारपीट, उप मुखिया ने भाजपा नेता सहित चार को दांतों से काटकर किया घायल

लातेहार: झुंड से बिछड़े जंगली हाथी की संदिग्ध मौत, दोनों दांत थे गायब, शिकारियों द्वारा निकाले जाने की आशंका

संजय राम/बारियातू

लातेहार : बालूमाथ वन क्षेत्र अंतर्गत साल्वे पंचायत के रेंची जंगल में एक हाथी (10 वर्ष) की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। मृत हाथी के दोनों दांत गायब थे। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं, मेडिकल टीम ने हाथी का पोस्टमार्टम किया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

आपको बता दें कि यह हाथी कुछ दिन पूर्व अपने झुंड से पिछले एक माह से छूट कर रेंची, बलुआही जंगल में घूम रहा था। उसके बायीं ओर के पिछले पैर में चोट थी जिस कारण वह ठीक से चल नहीं पा रहा था। वह लगातार बीमार चल रहा था। वन विभाग की टीम हाथी का इलाज करा रही थी। लातेहार डीएफओ रोशन कुमार ने 18 जुलाई को पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र से चिकित्सक को बुलाकर हाथी का प्रॉपर इलाज शुरू करवाया था।

लगभग 15 दिनों तक चले ईलाज के बाद हाथी पूरी तरह स्वस्थ भी हो गया था। आसपास के ग्रामीणों के अनुसार बुधवार को शाम चार बजे तक हाथी को स्वस्थ्य घूमते हुए देखा गया था। इसी बीच शनिवार को हाथी को मरने की सूचना फ़ैल गयी। अचानक हाथी की मौत की खबर वन विभाग के अधिकारियों को मिली तो वन विभाग के अधिकारी पहुंचे व जांच की। इस दौरान उसके दोनों दांत गायब मिले।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

इधर इस संबंध में स्थानीय ग्रामीण भुनेश्वर यादव, नरेश सिंह आदि की मानें तो ईलाज के बाद हाथी पूरी तरह स्वस्थ हो गया था। साथ ही ग्रामीणों को दौड़ाने भी लगा था।

इस संबंध में लातेहार डीएफओ रोशन कुमार ने कहा कि हाथी की मौत की सूचना मिलने के बाद पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर स्थिति से अवगत हो रहा हूँ। साथ ही मेडिकल टीम के माध्यम से हाथी के प्रत्येक अंगों से सैम्पल लिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आते ही मौत के कारणों का पता चल जाएगा।

हाथी के गायब दांत के संबंध में कहा कि वन विभाग द्वारा जाँच की जाएगी। साथ ही स्थानीय पुलिस प्रशासन से भी मदद ली जाएगी। मेडिकल टीम के पोस्टमार्टम कर रहे डॉ एस एस कुलु (वैज्ञानिक बिरसा कृषि विज्ञान केंद्र राँची) डॉ शिवानन्द कोसी (भ्रमशील चिकित्सा पदाधिकारी, इटकी) डॉ ओमप्रकाश साहू (बिरसा जैविक उद्यान राँची) डॉ विजय शंकर दुबे (वाईल्ड लाइफ इंस्टीच्यूट राँची) ने बताया कि 36 घंटे पहले हाथी की मौत हुई है।