Breaking :
||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित||पलामू: बेटों की कुकर्मों से सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लगने के कारण अधेड़ दम्पति ने कर ली खुदकुशी||धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के मामले में जेलर निलंबित, दो पिस्तौल बरामद||धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या मामले में हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, आईजी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश||पलामू: धनबाद जेल में हुई घटना के बाद मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में छापा, बंद हैं कई बड़े कुख्यात सरगना||लातेहार: बालूमाथ में शराब की दुकान हैंडओवर लेने पहुंची कंपनी को अंग्रेजी शराब की पेटी में भरी मिली ईंट||रिम्स में इलाज करा रहा कैदी शाकिब पुलिस को चकमा देकर फरार||लातेहार: स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में घायल दोनों युवकों की रिम्स में इलाज के दौरान मौत||भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल, बाबूलाल मरांडी बोले देश में मोदी की गारंटी||धनबाद जेल में बंद पूर्व मेयर नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपी अमन सिंह की गोली मारकर हत्या
Tuesday, December 5, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

रांची: 50 से अधिक लोगों पर केस दर्ज कराने वाली सुषमा बड़ाईक को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर

रांची : रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित सहजानंद चौक के पास अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार को सुषमा बड़ाईक को गोली मार कर घायल कर दिया। घायल सुषमा बड़ाईक को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाइक सवार तीन अपराधियों ने सुषमा को तीन गोलियां मारी। उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बताया जा रहा है कि सुषमा अपने बॉडीगार्ड के साथ बाइक पर जा रही थी। इसी दौरान गोली चलायी गयी। घटना की जानकारी मिलने के बाद अरगोड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

आपको बता दें कि सुषमा बड़ाइक मशहूर आईपीएस अधिकारी पीएस नटराजन के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराने के बाद सुर्खियों में आयी थीं। आईपीएस पीएस नटराजन के स्टिंग ऑपरेशन के बाद पीड़िता ने यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था। मामला सामने आने के बाद आईपीएस नटराजन को साल 2012 में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। उनके खिलाफ यह कार्रवाई साल 2005 में सनसनीखेज स्टिंग ऑपरेशन सामने आने के बाद की गयी थी।

उनके खिलाफ दो अगस्त 2005 को लोअर बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. यह मामला 12 साल तक चला। इसके बाद कोर्ट ने नटराजन को साल 2017 में रिहा कर दिया था। इस रिहाई के बाद पीड़िता ने कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए याचिका दायर की थी। इसके अलावा सुषमा ने 50 से ज्यादा लोगों के खिलाफ रेप, रेप की कोशिश और यौन शोषण का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।