Breaking :
||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत, सड़क जाम||लातेहार: बालूमाथ में स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, रिम्स रेफर||पलामू: देवर ने भाभी को पीट-पीट कर मार डाला, पारिवारिक विवाद में दिया घटना को अंजाम, दो बेटों के साथ गिरफ्तार||लातेहार: मालगाड़ी की चपेट में आने से दो युवकों की मौके पर ही मौत||मुख्यमंत्री ने पलामू में 75 योजनाओं की रखी आधारशिला, 113 योजनाओं का किया उद्घाटन, करोड़ों रुपये की बांटी परिसंपत्ति||BSF के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए केंद्रीय गृह मंत्री, कहा- देश जल्द होगा वामपंथी उग्रवाद से पूरी तरह मुक्त||लातेहार में फूड प्वाइजनिंग: चावल में गिरी थी छिपकली, खाने से एक ही परिवार के 10 लोग बीमार||लातेहार: अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकरायी, एक घायल, गंभीर हालत में रिम्स रेफर||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिले पलामू जिला के सरकारी कर्मचारी, पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए जताया आभार||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पलामू, डीसी व एसपी ने किया स्वागत
Saturday, December 2, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहारहेरहंज

लातेहार: रातों-रात करोड़पति बना गरीब किसान का बेटा, 49 रुपये में बदल गयी किस्मत, मिलेंगे 1 करोड़

प्रदीप यादव/हेरहंज

लातेहार जिले के एक गरीब किसान के बेटे की किस्मत रातोंरात बदल गयी। जिले के पुरनी हेरहंज निवासी केश्वर साव के पुत्र मंटू ने टी20 क्रिकेट विश्व कप के पाकिस्तान-नीदरलैंड मैच में ड्रीम-11 में टीम बनाकर 49 रुपये लगाए। इस मैच में ड्रीम-11 ने मंटू को 1 करोड़ रुपये जिता दिया।

लोग दे रहे बधाई

बिना क्रिकेट का बल्ला उठाए उन्होंने सिर्फ 49 रुपये खर्च किए और पूरे 1 करोड़ रुपये जीत लिए। मंटू ने 30 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच हुए मैच में ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनाई और विजेता बने। मंटू की ये कामयाबी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। गांव के लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। परिवार में भी खुशी का माहौल है। मंटू प्रसाद वर्तमान में चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड के जबड़ा गांव में एक छोटी सी मेडिकल शॉप चलाते हैं जबकि उनके पिता किसान हैं।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

पिछले एक साल से आजमा रहे थे किस्मत

1 करोड़ की राशि जीतने वाले मंटू प्रसाद ने बताया कि अक्सर दोस्तों को ड्रीम इलेवन खेलते हुए देखा करते थे। दोस्तों से प्रभावित होकर वह पिछले 1 साल से लगातार ड्रीम 11 पर टीम बनाकर पैसा लगा रहा था। लेकिन लगातार हार के कारण खेलना बंद कर दिया था। पिछले 10-15 दिनों से दोबारा टीम बनाकर किस्मत आजमा रहे थे। इस बीच 30 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच हुए मैच ने उनकी किस्मत ही बदल दी। उन्होंने कहा कि यह सब छठी मईया की कृपा से हुआ है।

702 अंक लाकर बने विजेता

मंटू बताते हैं कि उन्होंने अपनी ड्रीम-11 टीम में पाकिस्तान के ऑलराउंडर सद्दाब खान को कप्तान बनाया था। जबकि उपकप्तान पाकिस्तान के गेंदबाज मो वसीम को बनाया गया। इसी तरह 11 खिलाड़ियों का चयन कर एक टीम बनाई। जिसमें कप्तान और उपकप्तान समेत सभी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर 702 अंक दिलाये। जिससे मंटू को एक करोड़ रुपए जीतने का मौका मिला। उन्होंने बताया कि मैच के आखिरी पलों में उन्होंने अपने मोबाइल पर नजर रखी, जैसे ही उनका रैंक नंबर एक पर आया, उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि उन्होंने एक करोड़ रुपये जीत लिया है।

घर के पास स्थित देवी मंडप का कराएंगे जीर्णोद्धार

इधर, मंटू ने बताया कि सबसे पहले वह इस राशि से अपने घर के पास स्थित देवी मंडप का जीर्णोद्धार कराएंगे। इसके बाद जबड़ा गांव में हनुमान जी का मंदिर है जहां उनका मेडिकल स्टोर है, उसका जीर्णोद्धार करेंगे। इसके बाद जबड़ा में ही बाबा चटनियां जहां लोग मन्नत मांगने के आते हैं, वहां स्ट्रीट लाइट आदि लगाएंगे।

एक बड़ा मेडिकल स्टोर खोलने का सपना करेंगे पूरा

मंटू ने बताया कि फिलहाल जिस मेडिकल स्टोर से उनके परिवार का भरण-पोषण हो रहा है, उसे बड़े स्तर पर स्थापित किया जाएगा। जबकि गांव के जरूरतमंदों के लिए छोटा अस्पताल बनाने की योजना है। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, इसलिए वे अपने परिवार और बच्चों के भविष्य को बनाने में भी पैसा खर्च करेंगे।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उन्होंने बताया कि 30 फीसदी टैक्स काटने के बाद बाकी 70 लाख रुपये कुछ ही दिनों में उनके ड्रीम इलेवन खाते में आ जाएंगे।