लातेहार: स्वदेशी साबुन उद्योग की शिकायत पर नकली साबुन जब्त, मामला दर्ज
local ashoka soap latehar
लातेहार: सदर थाना पुलिस ने स्वदेशी साबुन उद्योग पेटरवार (बोकारो) की शिकायत पर बाईपास रोड बीएसएनएल टावर के पास स्थित सुपर परी इंटरप्राइजेज में छापेमारी कर अशोका ब्रांड का नकली साबुन जब्त किया है।
स्वदेशी साबुन उद्योग के मालिक मनोज कुमार गुप्ता ने लातेहार थाने में शिकायत की थी कि बाईपास रोड में शंभू प्रसाद द्वारा अशोका ट्रेड मार्क का साबुन बाजार में बेचा जा रहा है।

जबकि ट्रेडमार्क रजिस्टर्ड भारत सरकार की ओर से स्वदेशी साबुन उद्योग को अशोका ट्रेडमार्क साबुन बेचने का अधिकार प्राप्त है। लेकिन सुपर परी इंटरप्राइजेज के संचालक शंभू ट्रेडमार्क अधिनियम का उल्लंघन करते हुए अवैध तरीके से अशोका ट्रेडमार्क का साबुन बेच रहे हैं।
इस संबंध में सदर थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि स्वदेशी साबुन उद्योग के मालिक मनोज कुमार गुप्ता की लिखित शिकायत के बाद सदर थाने में मामला दर्ज करते हुए जब्ती की कार्रवाई की गई।
उन्होंने बताया कि सुपर परी इंटरप्राइजेज के संचालक शंभू अपनी फैक्ट्री में अशोका ट्रेड मार्क का साबुन नहीं बनाते हैं। वे बिहार के गया जिले में संचालित फैक्ट्री से अशोका ट्रेडमार्क का साबुन लाकर बाजार में बेचते है। जो ट्रेडमार्क अधिनियम का उल्लंघन है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है जल्द ही बिहार पुलिस के सहयोग से इस मामले का खुलासा कर देगी।
local ashoka soap latehar
https://www.facebook.com/newssenselatehar
https://thenewssense.in/category/latehar