Breaking :
||गुमला: रांची सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की अनियंत्रित कार ने कई लोगों को रौंदा, तीन महिला समेत चार की मौत, तस्वीरें||पलामू: शीर्ष माओवादी अभिजीत यादव और प्रसाद यादव के ठिकानों पर NIA की छापेमारी||झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन कल आयेंगे लातेहार, जनता से करेंगे सीधा संवाद||रांची में अपराधी की गोली मारकर हत्या, कालू लामा हत्याकांड में गया था जेल||लातेहार: चंदवा में टावर से लोहा काटते चार लोग रंगेहाथ गिरफ्तार, देशी कट्टा व जिंदा गोली बरामद||झारखंड में नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, अभी और बढ़ेगा तापमान, अलर्ट जारी||शिबू सोरेन की अध्यक्षता में 10 जून को होगी झारखंड राज्य समन्वय समिति की बैठक||पलामू: बस पकड़ने का इंतजार कर रहे TSPC उग्रवादी को पुलिस ने पकड़ा||पलामू: शराब की लत से परेशान छोटे भाई ने कर दी थी बड़े भाई की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा||लातेहार: शहीद जवानों के शरीर में बम प्लांट करने वाला डॉक्टर माओवादी विंग कमांडर समेत दो गिरफ्तार

लातेहार: जिले भर में अवैध खनन के खिलाफ 45 जगहों पर एक साथ छापेमारी, 25 वाहन जब्त

एसडीओ, डीएमओ, डीटीओ, डीएसपी, सीओ एवं थाना प्रभारी द्वारा अंचलवार की गयी छापेमारी

लातेहार : जिले में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के रोकथाम को लेकर उपायुक्त भोर सिंह यादव के निर्देश पर शनिवार को जिला खनन टास्क फोर्स के द्वारा देर रात्रि बड़ी कार्रर्वइ की गयी। अवैध खनन को लेकर जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा अलग-अलग अंचल में कुल 45 स्थलों पर एक साथ छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन में संलिप्त कुल 25 वाहनों को जब्त किया गया एवं चार मामलों में थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी। इस दौरान ट्रैक्टर में भरे गए बालू एवं कोयला को भी जब्त कर लिया गया।

Kidzee Latehar
Kidzee Latehar

क्या है मामला

अवैध बालू खनन होने की सूचना लगातार मिल रही थी जिस पर उपायुक्त के द्वारा जिला खनन टास्क फोर्स की टीम को कार्रवाई करने को लेकर निर्देशित किया गया, जिसके बाद जिला खनन टास्क फोर्स के द्वारा अंचलवार टीम गठित करते हुए छापेमारी आरंभ हुई। जिसमें बरवाडीह में अंचलाधिकारी के नेतृत्व में कुल तीन स्थलों को निरीक्षण किया गया। जिसमें एक वाहन जब्त किया गया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

वही लातेहार अंचल में जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान तुबेद नदी के पास तीन वाहनों को जब्त किया एवं अवैध बालू को खनन एवं परिवहन को रोकने के लिए औरंगा नदी में तीन स्थलों पर टेंच कटींग की गयी।

बालूमाथ अंचल में जिला परिवहन पदाधिकारी एवं थाना पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी की गयी। जहां अवैध कोयला खनन, परिवहन एवं भंडारण पर कार्रवाई की गयी। इस दौरान रात्रि में विभिन्न मुख्य सड़कों पर वाहनों की जांच की गयी। जहां अवैध कोयला लिए पांच वाहनों को जब्त किया गया।

चंदवा अंचल में अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी हुई। जहां एक टैक्टर एवं दो बाइक जप्त की गयी एवं अभियुक्तों पर प्राथमिकी दर्ज करवाया गया।

वहीं दूसरी ओर बालूमाथ में जिला खनन पदाधिकारी, अनुमंडल पइाधिकारी एवं अंचलाधिकारी छापेमारी हुई। जिसमें अवैध कोयला लिए पांच बाइक पर एक टन कोयला को जब्त किया गया एवं एक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी।

इसके अलावे बारियातू में दो स्थलों पर छापेमारी कर दो वाहन, छिपादोहर में दो वाहन को जब्त किया गया। इस दौरान अवैध बालू को भी जब्त किया गया।

जिला खनन टास्क फोर्स की कार्रवाई से मचा हड़कंप

अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन का लेकर जिला खनन टास्क फोर्स के द्वारा एक साथ की गयी छापेमारी से अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण में संलिप्त माफिओं में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान पहली बार एक साथ कुल 45 स्थलों पर छापेमारी की गयी एवं 25 वाहनों को जब्त किया गया। जबकि अवैध बालू एवं कोयले की भी जब्ती की गयी। इस दौरान चार मामलों में प्राथमिकी भी दर्ज करवायी गयी।