Breaking :
||झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का वार्षिक आम चुनाव संपन्न, ज्योति कुमारी को मिले सर्वाधिक 1845 वोट||संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में लूट: यात्रियों के फर्द बयान पर FIR दर्ज||रांची: महिला से ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार, ठगे थे एक करोड़ 12 लाख रुपये||लातेहार और बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच जम्मूतवी एक्सप्रेस में भीषण डकैती व मारपीट, फायरिंग में कई यात्री घायल, हंगामा||गढ़वा: डकैती के तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन नाबालिगों को भेजा गया बाल सुधार गृह||मायके से ससुराल जाने के लिए निकली सतबरवा की महिला दूधमुंहे बच्चे के साथ लापता, खोजबीन करने का आग्रह||ED के समन के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचने का लगाया आरोप||पलामू: डकैती की योजना बनाते पकड़े गये पांच लुटेरे, हथियार बरामद||क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टॉप पर पहुंची भारतीय टीम||झारखंड में डॉक्टर से मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद डॉक्टरों की राज्यव्यापी हड़ताल खत्म, ओपीडी सेवाएं बहाल
Monday, September 25, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरचतराझारखंड

चतरा: शालिग्राम उपाध्याय हत्याकांड का खुलासा, पत्नी ही निकली मास्टर माइंड, तीन गिरफ्तार

चतरा : जिले की ईटखोरी पुलिस ने शालिग्राम उपाध्याय हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें राहुल कुमार पंडित, विशाल कुमार उर्फ केतृ पंडित और मृतक की पत्नी सावित्री देवी शामिल हैं। इनके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू, घटना के वक्त राहुल कुमार का खून से सना कपड़ा और विभिन्न कंपनियों का दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

चतरा के एसडीपीओ अविनाश कुमार ने शनिवार को बताया कि 24 अगस्त को ईटखोरी चौक के पास मनोज पासवान के झोपड़पट्टी होटल में शालीग्राम उपाध्याय को अज्ञात लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। मृतक के जीजा बबलू दास के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने वारदात में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। तीनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

मृतक की पत्नी हत्याकांड की मास्टर माइंड बतायी जा रही है। सावित्री और उसके दो भाईयों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था। पूछताछ में हत्या की वजह बीमार पत्नी का इलाज नहीं कराना, शराब पीकर आये दिन बेरहमी से बीमार पत्नी के साथ मारपीट करना और व्यवसाय करने को लेकर मृतक द्वारा ससुराल से ट्रेलर की मांग बताया गया।