पलामू में राजू तिर्की गिरोह के सात बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार
पलामू : पलामू पुलिस ने राजू तिर्की गैंग के सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से तीन देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल, पांच जिंदा गोली और सात मोबाइल फोन को बरामद किया है। सभी को आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है।
पलामू की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
पलामू पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर एसडीपीओ (आईपीएस) ऋषभ गर्ग के नेतृत्व में गठित टीम ने शहर थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाके में छापामारी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपितों में राजीव रंजन, बिक्की गुप्ता, आर्यन सिंह, पीयूष सिंह, रोशन पासवान, आदर्श सिंह और पवन राज शामिल हैं।
प्रेस वार्ता में एसडीपीओ ऋषभ गर्ग ने रविवार को बताया कि मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के पांकी रोड रेड़मा स्थित गुप्ता जनरल शॉप समेत शहर के विभिन्न स्थानों से हथियार के साथ सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। सभी गिरफ्तार अपराधी राजू तिर्की गैंग से सम्बंधित है। किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे।