Breaking :
||लातेहार: नहीं रहे पत्रकार मित्र कौशल किशोर पांडेय, सड़क हादसे में गयी जान||बड़ा रेल हादसा: शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 50 यात्रियों की मौत, 350 से अधिक घायल||पलामू: सतबरवा SBI शाखा में महिला से रुपये उड़ाने वाले संदिग्ध अपराधियों की तस्वीर आयी सामने, सहयोग की अपील||गुमला: मुठभेड़ में मारा गया 2 लाख का इनामी माओवादी एरिया कमांडर लाजिम अंसारी||लातेहार: बालूमाथ में यात्री बस डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, महिला समेत दो की मौत||JOB: लातेहार जिले में विशेष भर्ती कैंप का आयोजन, 450 पदों पर प्रशिक्षण के बाद होगी सीधी नियुक्ति||गुमला: शादी समारोह में शामिल होने आयी नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म||लातेहार: चंदवा में फंदे से लटका मिला नवविवाहित जोड़े का शव, एक माह पहले किया था प्रेम विवाह, दो दिन पहले प्रेमी के भाई ने भी कर ली थी ख़ुदकुशी||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव

धनबाद: बेटे को फांसी से लटका देख बूढ़ी मां ने कुएं में लगाई छलांग, दोनों की गयी जान

धनबाद : जिले के झरिया थाना क्षेत्र के फुलारीबाग में शुक्रवार की सुबह मां-बेटे ने आर्थिक तंगी और पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या कर ली। इसकी खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। बेटे तारापदो नंदी (50) ने जहां अपने कमरे की रेलिंग में फंदा बनाकर फांसी लगा ली, वहीं उसकी मां छबी देवी (80) ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली।

सूचना मिलने के बाद झरिया पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। दोनों शवों का अंतिम संस्कार मोहलबनी मुक्तिधाम में किया गया। राहुल कुमार ने पिता और दादी के पार्थिव शरीर को जलाया।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि तारापदो नंदी का परिवार मंगल सिंह के मकान में दो साल से किराए पर रह रहा है। वह शंख और चूड़ी बाँटकर परिवार का भरण पोषण करता था। कोरोना काल में उनका धंधा चौपट हो गया और आर्थिक संकट बढ़ गया। उसके बाद पत्नी नमिता नंदी दूसरे के घरों में बर्तन धोने का काम करने लगी।

इस दौरान उन्होंने अपनी बड़ी बेटी अंजलि की शादी भी की। आर्थिक कमी के कारण तारापदो अत्यधिक शराब का सेवन करना शुरू कर दिया। बच्चों की परवरिश को लेकर उनकी पत्नी नमिता देवी का अक्सर उनसे झगड़ा हो जाता था।

बताया जाता है कि गुरुवार की शाम तारापदो शराब पीकर घर आया था। पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान तारापदो ने पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। उसके बाद नाराज होकर पत्नी अपने बच्चों सहित धनबाद में अपने एक रिश्तेदार के यहां चली गई।

शुक्रवार की सुबह जब पड़ोस की एक महिला पास के कुएं में पानी लेने गई तो उसने छबी देवी का शव पानी में तैरता देखा। इसके बाद महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोग जमा हो गए। बहू नमिता देवी और झरिया पुलिस भी पहुंच गई। उसके बाद मां के शव को कुएं से बाहर निकाला गया।

नमिता रोते हुए अपने घर गई तो वहां का हाल देख हैरान रह गई। घर का मुख्य दरवाजा खुला था। अंदर पति भी रेलिंग से लटक रहा था। उनकी मृत्यु हो गई थी। उसके बाद नमिता के शोर पर आसपास के लोग घर में घुसे और शव को नीचे उतारा।

तारापदो नंदी के परिवार में पत्नी नमिता, बेटा राहुल कुमार (16), बड़ी बेटी अंजलि देवी और छोटी बेटी रिया कुमारी (14) हैं। चर्चा है कि मां छबी देवी ने अपने बेटे को घड़े के सहारे रेलिंग पर लटका देख कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

पोस्टमार्टम के बाद मां-बेटे का शव पहुंचते ही मोहल्ले में कोहराम मच गया। पत्नी नमिता देवी और बड़ी बेटी अंजलि देवी दहाड़ मारकर रोने लगीं। इस दौरान दोनों कई बार बेहोश भी हुए। पड़ोस की महिलाएं पानी छिड़क कर उन्हें होश में ला रही थीं।