अपडेट: चतरा के अनगड़ा जंगल में सुरक्षाबलों की TSPC के उग्रवादियों से मुठभेड़
चतरा : चतरा-पलामू जिला के सीमावर्ती क्षेत्र के अनगड़ा जंगल में प्रतिबंधित TSPC संगठन के रीजनल कमांडर आक्रमण व जोनल कमांडर शशिकांत उर्फ आरिफ के दस्ते का साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई ।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
चतरा पुलिस, कोबरा 209 बटालियन एवं झारखण्ड जगुआर की संयुक्त टीम अनगड़ा के जंगली क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इसी दौरान टीएसपीसी के उग्रवादियों से मुठभेड़ हो गयी। इस दौरान दोनों ओर से दर्जनों राउंड गोलियां चलीं।
मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी घने जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।
मुठभेड़ के बाद चलाये गये सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने अस्थायी कैंप से वॉकी-टॉकी, सोलर-प्लेट, वायर, आर्मी पैटर्नल क्लोथ के साथ दैनिक उपयोग की अन्य सामग्रियां बरामद कीं।