Breaking :
||लातेहार: चंदवा में फंदे से लटका मिला नवविवाहित जोड़े का शव, एक माह पहले किया था प्रेम विवाह, दो दिन पहले प्रेमी के भाई ने भी कर ली थी ख़ुदकुशी||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल

सतबरवा प्रखंड उप प्रमुख ने थाना प्रभारी के खिलाफ हाईकोर्ट में की शिकायत, कोर्ट ने एक सप्ताह में मांगा जवाब

पलामू : जिले के सतबरवा प्रखंड के उप प्रमुख कामाख्या नारायण यादव ने थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार राय के खिलाफ झारखंड उच्च न्यायालय में प्रताड़ित करने, अवैध रूप से थाने में रखने और रिश्वत लेकर छोड़ने का मामला दर्ज कराया है।

पलामू की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

न्यायमूर्ति संजय कुमार द्विवेदी की एकल पीठ ने मामले में नोटिस जारी कर थाना प्रभारी को एक सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।

प्रखंड उप प्रमुख कामाख्या नारायण यादव ने कहा कि 3 नवंबर को एक पुराने मामले में मुझे 5-6 घंटे तक थाने में बैठाये रखा गया, जिस पर हाईकोर्ट ने मुझे 4 महीने का स्टे ऑर्डर दिया था। कोर्ट का आदेश दिखाने के बावजूद मुझे प्रताड़ित करने और मेरी प्रतिष्ठा खराब करने की नीयत से थाने में बैठाकर रखा गया और छोड़ने के एवज में 20 हजार रुपये लिए गये। इस घटना से आहत होकर मैंने उच्चाधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं होने के कारण मैं 23 नवंबर को न्यायालय की शरण में गया।

उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के बावजूद अगर मेरे साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है तो आम जनता, गरीब, असहाय, शोषितों के साथ कैसा पुलिसिया दमन होता, इसकी कल्पना की जा सकती है। कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए 21 दिसंबर को थाना प्रभारी को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में जवाब मांगा है। मुझे कोर्ट पर पूरा भरोसा है और उम्मीद है कि मुझे न्याय जरूर मिलेगा।