Breaking :
||चतरा में चार बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार||‘स्वच्छता ही सेवा, एक तारीख-एक घंटा श्रमदान’ कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा- स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छ वातावरण आवश्यक||झारखंड में 6 अक्टूबर तक होगी भारी बारिश, कुछ जिलों के लिए येलो तो कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी||हेमंत सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल, कहा- भाजपा की सरकार बनी तो छह महीने में भरे जायेंगे सभी रिक्त पद||पलामू: किशोर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, जेल||पलामू: अनियमितता बरतने के आरोप में चार राशन डीलरों के लाइसेंस निलंबित||पूर्वी सिंहभूम बना डेंगू और रांची चिकनगुनिया का हॉटस्पॉट, जानिये किस जिले में अब तक मिले कितने मरीज||जड़ से खत्म कर दिया जायेगा झारखंड से नक्सलवाद : राज्यपाल||लातेहार: स्कूलों में शिक्षकों की कमी के खिलाफ मनिका में छात्रों व अभिभावकों ने किया प्रदर्शन||झारखंड में 15 सीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग, अधिसूचना जारी
Monday, October 2, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

विधानसभा में दूसरे दिन भी बीजेपी विधायकों का हंगामा, वादा खिलाफी पर सरकार को घेरा

रांची : झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को बीजेपी विधायकों ने प्रदर्शन किया। बेरोजगारी, नियोजन नीति समेत कई मुद्दों पर सरकार पर युवाओं से किये वादे से मुकर जाने का आरोप लगाया। बीजेपी विधायकों ने गेट के बाहर गाना गाया, जो वादा किया वो निभाना पडेगा. विधायकों ने कहा कि यह सरकार झारखंड के बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। फर्जी नियोजन नीति बनाने वाली सरकार को शर्म आनी चाहिए।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी विधायकों ने मेन गेट पर धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। लानत है फर्जी नियोजन नीति बनाने वाले ठग हेमंत सरकार पर, झारखंड के बेरोजगार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बंद करो का बैनर लेकर विपक्ष हंगामा कर रहे थे। भाजपा विधायक राज सिन्हा ने कहा कि हेमंत सरकार ने फर्जी नियोजन नीति बनाकर प्रदेश के युवाओं को ठगने का काम किया है। भाजपा पहले से ही कह रही थी कि सरकार की बनायी नीति में न सिर्फ त्रुटियां हैं, बल्कि संविधान के मौलिक अधिकारों का भी हनन है। अंत में कोर्ट ने सरकार की गलत नियोजन नीति को खारिज कर दिया।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि इसमें सरकारी काम जनहित के लिए नहीं बल्कि स्वार्थ के लिए किया जा रहा है। हर साल पांच लाख नौकरी देने का वादा कर सत्ता में आयी हेमंत सरकार तीन साल बाद एक भी नौकरी नहीं दे पायी। इतना ही नहीं जिस तरह से सरकार लगातार गलत नीतियां बना रही है उसका खामियाजा प्रदेश के युवाओं को भुगतना पड़ रहा है। विधायक अमर बावरी ने कहा कि राज्य सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए गलत नीतियां बना रही है। जब उसकी गलत नीतियों को अदालत ने खारिज कर दिया, तो वह राजभवन जाने का नाटक करती है। उन्होंने कहा कि यह सरकार गरीब विरोधी, युवा विरोधी है। इस सरकार से किसी का भला होने वाला नहीं है।

कांग्रेस विधायक भी बैठे धरने पर

कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह, इरफान अंसारी और अंबा प्रसाद विधानसभा के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गये। विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि झारखंड में आरएसएस का एजेंडा नहीं चलेगा. यह सही है कि कोर्ट ने नियोजन नीति को रद्द कर दिया लेकिन सरकार इसे लेकर नया रास्ता तलाश रही है। इसको लेकर भाजपा के लोग बेरोकटोक हंगामा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री सभी दलों के विधायकों के साथ राज्यपाल से मिलने जा रहे हैं, जिसमें वह राज्यपाल से 1932 के खतियान और ओबीसी आरक्षण विधेयक पर जल्द सहमति देने का आग्रह करेंगे। इसमें सहयोग नहीं कर भाजपा बेवजह हंगामा कर रही है।