लातेहार: जूनियर इंजीनियर की गाड़ी से मिला रिवॉल्वर, गिरफ्तार
लातेहार : मनरेगा के जूनियर इंजीनियर विवेक कुमार जायसवाल को पुलिस ने अवैध रिवॉल्वर के साथ जिला मुख्यालय के केश्वर अहरा मार्ग पर गिरफ्तार किया है।

दरअसल गुप्त सूचना पर पुलिस ने जूनियर इंजीनियर की गाड़ी से अवैध रिवॉल्वर बरामद किया। इस मामले में जूनियर इंजीनियर विवेक कुमार ने पुलिस को बताया कि उन्हें जानबूझकर फंसाया गया है। वह इस मामले में पूरी तरह निर्दोष हैं।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
इस मामले में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी ने बताया कि जूनियर इंजीनियर विवेक कुमार जायसवाल की गाड़ी से एक रिवॉल्वर बरामद किया गया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।