Breaking :
||लातेहार: चंदवा में विधवा महिला से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी फरार||झारखंड में फिर बदला मौसम, वज्रपात और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी||कुख्यात माओवादी कमांडर अमन गंझू और जतरू खरवार से NIA करेगी पूछताछ||लातेहार: बालूमाथ में इक्वेस्टा बैंक के नाम पर खाता खोल कर लाखों की ठगी करने के आरोप में एक गिरफ्तार, कार्यालय सील||लातेहार: बालूमाथ पुलिस ने 3 लाख 30 हजार की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को पकड़ा||लातेहार: फंदे से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस||लातेहार में बाघ, मनिका में महुआ चुनने गये दो और बरवाडीह में एक युवक पर किया हमला, रेफर||पलामू में TSPC के एरिया कमांडर समेत पांच उग्रवादी गिरफ्तार, पांच वाहनों में लगायी थी आग||लातेहार में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, कंटेनर लूट कर भाग रहे थे आरोपी||रांची: धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर बजाने को लेकर दो समुदाय आमने-सामने, पुलिस बल तैनात

कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के प्रतिनिधि की गोली मारकर हत्या, सनसनी

रामगढ़ : जिले के भुरकुंडा ओपी क्षेत्र अंतर्गत सौंदा बस्ती पेट्रोल पंप के समीप बड़कागांव विधायक प्रतिनिधि बितका बाउरी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

मामले की पुष्टि करते हुए पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि बितका बाउरी पेट्रोल पंप के पास बैठे थी। इसी बीच बाइक सवार तीन अपराधी वहां पहुंच गये। उन्होंने सबसे पहले बितका बाउरी पर गोली चलायी। जिससे वह जमीन पर गिर गये। इसके बाद अपराधियों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

पुलिस के मुताबिक बितका को आठ गोलियां मारी गयीं हैं। घायल बितका बाउरी को राजस्थानी ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद सहित अन्य नेता अस्पताल पहुंचे। विधायक ने कहा कि यह पुलिस की नाकामी है कि अपराधी सरेआम एक सामाजिक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर रहे हैं। विधायक ने रामगढ़ पुलिस से इस मामले के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है।

बड़कागांव विधायक प्रतिनिधि हत्या