Breaking :
||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद

झारखंड में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, जेएसएससी ने जारी किया विज्ञापन, 25 अगस्त से भरे जाएंगे फॉर्म

रांची : झारखंड के प्लस टू हाई स्कूलों में 3,120 स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इनमें 2,855 नियमित पद और 265 बैकलॉग पद शामिल हैं। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने बुधवार को इस संबंध में जानकारी जारी की। इन पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगी परीक्षा-2022 में शामिल होने के लिए 25 अगस्त से 23 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे।

अपलोड किया जा सकता है। 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन में उम्मीदवार के नाम, जन्मतिथि, ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर को छोड़कर अन्य संशोधन किए जा सकते हैं। स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों के कुल पदों में 75 प्रतिशत पदों पर सीधी नियुक्ति होगी। वहीं, 25 प्रतिशत पदों पर नियुक्ति माध्यमिक विद्यालयों में ऐसे शिक्षकों की नियुक्ति के लिए होगी। जिन्होंने न्यूनतम तीन वर्ष सेवा की हो।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

हालांकि, शिक्षकों को भी उसी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होना होगा जो सीधी नियुक्ति के लिए आयोजित की जाएगी। उच्च विद्यालय के शिक्षकों के तीन वर्ष का निर्धारित योग्यता अनुभव रखने वाले शिक्षकों के लिए आरक्षित पदों पर पर्याप्त संख्या में योग्य शिक्षक उत्तीर्ण घोषित नहीं पाए जाते हैं, तो इस माध्यम से इन आरक्षित पदों पर भी इसी विज्ञापन से सीधी नियुक्ति के लिए कार्रवाई की जाएगी।

नियुक्ति के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता के अलावा उम्मीदवारों का झारखंड के शैक्षणिक संस्थानों से मैट्रिक और इंटरमीडिएट पास होना अनिवार्य होगा। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इससे छूट दी गई है। उम्मीदवारों को स्थानीय रीति-रिवाजों, भाषा और पर्यावरण का ज्ञान होना भी अनिवार्य होगा।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

किस विषय में कितने पद

नियमित नियुक्ति का पद

विषय – सीधी भर्ती पद – हाई स्कूल शिक्षकों के लिए आरक्षित पद

जीव विज्ञान – 218 – 73
रसायन विज्ञान – 227 – 75
भूगोल – 164 – 54
हिन्दी – 163 – 54
अर्थशास्त्र – 167 – 55
इतिहास – 182 – 61
संस्कृत – 169 – 58
भौतिकी – 251 – 85
गणित – 185 – 63
वाणिज्य – 200 – 67
अंग्रेजी – 211 – 73

बैकलॉग पद

विषय – सीधी भर्ती पद – हाई स्कूल शिक्षकों के लिए आरक्षित पद

संस्कृत – 18 – 04
रसायन विज्ञान – 30 – 10
भौतिकी – 45 – 14
गणित – 72 – 23
वाणिज्य – 17 – 05
अंग्रेजी – 22 – 05