Breaking :
||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित||पलामू: बेटों की कुकर्मों से सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लगने के कारण अधेड़ दम्पति ने कर ली खुदकुशी||धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के मामले में जेलर निलंबित, दो पिस्तौल बरामद||धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या मामले में हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, आईजी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश||पलामू: धनबाद जेल में हुई घटना के बाद मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में छापा, बंद हैं कई बड़े कुख्यात सरगना||लातेहार: बालूमाथ में शराब की दुकान हैंडओवर लेने पहुंची कंपनी को अंग्रेजी शराब की पेटी में भरी मिली ईंट||रिम्स में इलाज करा रहा कैदी शाकिब पुलिस को चकमा देकर फरार||लातेहार: स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में घायल दोनों युवकों की रिम्स में इलाज के दौरान मौत||भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल, बाबूलाल मरांडी बोले देश में मोदी की गारंटी||धनबाद जेल में बंद पूर्व मेयर नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपी अमन सिंह की गोली मारकर हत्या
Tuesday, December 5, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

रांची: घूसखोर सीओ और राजस्व उप निरीक्षक दलाल के माध्यम से रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

रांची : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने रांची के रातू सीओ (सर्कल ऑफिसर) और राजस्व उप निरीक्षक को दलाल के माध्यम से 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी रातू अंचल कार्यालय से की गयी।

एसीबी ने गुरुवार को बताया कि रातू निवासी राम सागर साव ने एसीबी को लिखित शिकायत दी थी कि उन्होंने रातू अंचल में म्यूटेशन (खारिज-खारिज) के लिए आवेदन दिया था। राजस्व उपनिरीक्षक ने इसके बदले में उनसे 28 हजार रुपये की मांग की। यह भी कहा कि अगर पैसा नहीं देना चाहते हो तो सीओ साहब से मिल लो। वह भी उतनी ही रकम मांगेगा। अनुरोध करने पर 25 हजार रुपये की मांग की गयी।

एसीबी एसपी सादिक रिजवी ने बताया कि मामले की जांच की गयी तो आरोप सही पाये गये। इसके बाद टीम ने सीओ प्रदीप कुमार और राजस्व उपनिरीक्षक सुनील कुमार को दलाल जफर अंसारी के माध्यम से रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद सीओ के आवास इंद्रपुरी रोड नंबर 1 पर छापेमारी के दौरान 2 लाख 3 हजार 400 रुपये नकद बरामद किये गये। राजस्व उपनिरीक्षक के हरमू कॉलोनी एलआईजी फ्लैट बी-99 स्थित आवास पर भी छापेमारी की गयी, लेकिन वहां से कुछ भी बरामद नहीं हुआ। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Ratu CO arrested taking bribe