यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रांची-वाराणसी एक्सप्रेस समेत तीन एक्सप्रेस ट्रेनों का आज से लातेहार, बरवाडीह व छिपादोहर स्टेशन पर होगा ठहराव
रांची-वाराणसी-रांची एक्सप्रेस का लातेहार व बरवाडीह, संबलपुर-वाराणसी-संबलपुर एक्सप्रेस का बरवाडीह स्टेशन पर और रांची-सासाराम-रांची एक्सप्रेस का छिपादोहर स्टेशन पर होगा ठहराव
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
हाजीपुर: यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 8 अगस्त 2023 से ट्रेन नं. 18611/12 रांची-वाराणसी-रांची एक्सप्रेस को लातेहार और बरवाडीह स्टेशन पर, 18311/12 संबलपुर-वाराणसी-संबलपुर एक्सप्रेस को बरवाडीह स्टेशन पर और 18635/36 रांची-सासाराम-रांची एक्सप्रेस को छिपादोहर स्टेशन पर ठहराव का निर्णय लिया गया है।

एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव का विवरण इस प्रकार है :-
8 अगस्त 2023 से गाड़ी सं. 18611 रांची-वाराणसी एक्सप्रेस 00.34 – 00.36 बजे लातेहार स्टेशन एवं 01.09 – 01.11 बजे बरवाडीह स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
गाड़ी सं. 18612 वाराणसी-रांची एक्सप्रेस 22.15 – 22.17 बजे बरवाडीह स्टेशन एवं 22.44 – 22.46 बजे लातेहार स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
इसी तरह 8 अगस्त 2023 से गाड़ी सं. 18311 संबलपुर-वाराणसी एक्सप्रेस 01.09 बजे बरवाडीह स्टेशन पहुंचेगी और 01.11 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
गाड़ी सं. 18312 वाराणसी-संबलपुर एक्सप्रेस 22.15 बजे बरवाडीह स्टेशन पहुंचेगी और 22.17 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
8 अगस्त 2023 से गाड़ी सं. 18635 रांची-सासाराम एक्सप्रेस 19.58 बजे छीपादोहर स्टेशन पहुंचेगी और 20.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
गाड़ी सं. 18636 सासाराम-रांची एक्सप्रेस 06.48 बजे छीपादोहर स्टेशन पहुंचेगी और 06.50 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी है।