Breaking :
||झारखंड में अगले तीन-चार दिनों तक जारी रहेगा गर्मी का प्रकोप, फिर प्री-मानसून से लोगों को मिलेगी राहत||गढ़वा: नहाने के दौरान डैम में डूबने से तीन मासूमों की मौत, गांव में मातम||JOB: झारखंड में सीडीपीओ के 64 पदों पर होगी भर्ती, जानिये डिटेल||लातेहार: पेड़ से गिरकर घायल युवक की रिम्स ले जाते समय रास्ते में मौत||बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, तस्वीरें||Good News: 12 जून से शुरू होगा बरकाकाना-वाराणसी BDM सवारी गाड़ी का परिचालन||लातेहार: जिले में 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू उठाव पर पूर्ण प्रतिबंध||आदिम जनजातियों के विकास बिना राज्य का विकास संभव नहीं : राज्यपाल||10 दिनों के अंदर झारखंड में प्रवेश करेगा मानसून, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत||स्थानीय नीति के विरोध में 10 और 11 जून को झारखंड बंद का आह्वान

रांची गैस दुकानदार को गोली मारने की घटना का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

रांची : रांची पुलिस ने बरियातू थाना क्षेत्र के सिंदवारटोली में गैस दुकानदार प्रीतम कुमार सिंह के मामले में खुलासा करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अपराधियों में मूल रूप से हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के बनई गांव निवासी दीपक कुमार सिंह और बिहार के छपरा जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के गोराईपुर निवासी वैभव कुमार सिंह उर्फ सनी शामिल है।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

दीपक वर्तमान में बरियातू थाना क्षेत्र स्थित एडलहातू में रहता है, जबकि विभाग चुटिया थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहता है। इन लोगों के कहने पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व अन्य सामान बरामद किया गया। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल दीपक सिंह की है।

दोनों अपराधियों ने पुलिस के सामने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि जेल में बंद राज वर्मा के कहने पर घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना को एक साथ पांच अपराधियों ने अंजाम दिया है। घटना में शामिल शूटर व अन्य अपराधी फिलहाल फरार हैं। पुलिस उसकी तलाश में संभावित ठिकाने पर छापेमारी कर रही है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

बता दें कि बरियातू थाना क्षेत्र के सिंदवारटोली में 7 अगस्त को अपराधियों ने गैस दुकानदार प्रीतम कुमार सिंह की पीठ में गोली मारकर हत्या कर दी थी। दुकानदार स्कूटी से दुकान से घर जा रहा था। वह वार्ड तीन पार्षद बसंती लकड़ा के घर के पास से गुजर रहे थे कि तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने पीछे से आकर उन्हें पीछे से गोली मार दी। इसके बाद अपराधी फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंच गए। घायल दुकानदार को रिम्स ले जाया गया, जहां उसका ऑपरेशन वार्ड में इलाज चल रहा है।