लातेहार: बरवाडीह में रेलकर्मी के साथ मारपीट व लूटपाट, सुरक्षा को लेकर आरपीएफ पोस्ट का घेराव
लातेहार : धनबाद रेल मंडल के बरवाडीह में तैनात सहायक लोको पायलट रवींद्र कुमार पर शुक्रवार की रात ड्यूटी पर जाने के दौरान अज्ञात असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने बाजार से सुभाष चौक जाने वाले रास्ते में अँधेरे का फायदा उठाकर इस घटना को अंजाम दिया है।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधियों ने उनके सिर पर बंदूक या किसी लोहे से वार किया। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए। जिसके बाद अपराधी घायल रविंद्र कुमार का मोबाइल और पर्स लूट कर फरार हो गए।

घायल लोको पायलट को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए बरवाडीह रेलवे अस्पताल लाया गया। जहां उसके सिर में 11 टांके लगाए गए हैं। इस घटना को लेकर रेल कर्मचारियों में भय का माहौल है। वहीं, रेल प्रशासन के खिलाफ नाराजगी देखने को मिल रही है।
रेलवे कर्मचारियों ने वरिष्ठ अधिकारियों से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाईं है। उधर, विभिन्न रेलवे यूनियनों व ईसीआरकेयू, अलारसा आदि संगठन के पदाधिकारियों ने रेल कर्मचारियों के साथ आरपीएफ पोस्ट का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया।
झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
ईसीआरकेयू के कार्यकारी अध्यक्ष चंदन कुमार, युवा सचिव ऋषि राज, अमित सिन्हा, अलारसा सचिव कमलेश कुमार, दीपक कुमार, उपेंद्र पाल, राजन कुमार, मनीष कुमार, संतोष कुमार सिंह, एमके भारती, चंद्र भूषण कुशवाहा, अनूप टिर्की, अशोक तिर्की, संजय कुमार, सोनू पूर्वे और संदीप कुमार सहित कई कर्मचारी मौजूद थे।