Breaking :
||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद||पलामू: TSPC सुप्रीमो की पत्नी को लेवी के पैसे पहुंचाने जा रहे दो उग्रवादी गिरफ्तार||लातेहार: माओवादियों ने पुल निर्माण स्थल पर मचाया उत्पात, एक पोकलेन और चार ट्रैक्टरों में लगा दी आग||पलामू: बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवक से बदमाशों ने लूट लिये 63 हजार||पलामू: प्रेम प्रसंग में नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती, गर्भपात की दवा खाने पर बिगड़ी हालत||आशुतोष कुमार लातेहार और बबलू कुमार बने चंदवा के थाना प्रभारी||पलामू में आर्केस्ट्रा के दौरान जमकर मारपीट, उप मुखिया ने भाजपा नेता सहित चार को दांतों से काटकर किया घायल

लातेहार: नावागढ़ किला, ललमटिया डैम व बेतला में चिल्ड्रेन पार्क का कार्य अंतिम चरण में

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर आयोजित प्रेस वार्ता में अनुमंडल पदाधिकारी व जिला खेल पदाधिकारी ने दी जानकारी

लातेहार : राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार व जिला खेल पदाधिकारी शिवेन्द्र कुमार सिंह द्वारा प्रेस वार्ता कर जिले में पर्यटन क्षेत्र के विकास की जानकारी दी गयी।

अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार एवं जिला खेल अधिकारी शिवेन्द्र कुमार सिंह ने सर्वप्रथम राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर जिलेवासियों को बधाई दी तथा जिले में पर्यटन के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

इस दौरान उन्होंने ने बताया कि उपायुक्त अबु इमरान की सोच है कि जिले के पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाए, ताकि लातेहार जिले की पर्यटन क्षेत्र में अलग पहचान बन सके।

उन्होंने बताया सदर प्रखंड के नावागढ़ किला का सौंद्रीकरण कार्य अंतिम चरण में है, जबकि ललमटिया डैम का भी सुंदरीकरण किया रहा है। उन्होंने बताया कि बेतला में बच्चों के लिए चिल्डेन पार्क निर्माण कार्य आरंभ है, जो जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा।

एसडीओ शेखर कुमार ने जानकारी दी की जिले के कई पर्यटन स्थलों को विकसित करने की योजना जिला प्रशासन के द्वारा बनाया गया है। चंदवा स्थित जगराहा डैम, लॉधफॉल समेत अन्य पर्यटन स्थलों के सौंद्रीकरण का कार्य जल्द ही आरंभ कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिले के में पर्यटन की संभावना को देखते हुए एक सौ युवक एवं युवतियों को प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया गया है एवं उन्हें रोजगार से जोड़ने का कार्य भी किया जा रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *