Breaking :
||गुमला: रांची सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की अनियंत्रित कार ने कई लोगों को रौंदा, तीन महिला समेत चार की मौत, तस्वीरें||पलामू: शीर्ष माओवादी अभिजीत यादव और प्रसाद यादव के ठिकानों पर NIA की छापेमारी||झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन कल आयेंगे लातेहार, जनता से करेंगे सीधा संवाद||रांची में अपराधी की गोली मारकर हत्या, कालू लामा हत्याकांड में गया था जेल||लातेहार: चंदवा में टावर से लोहा काटते चार लोग रंगेहाथ गिरफ्तार, देशी कट्टा व जिंदा गोली बरामद||झारखंड में नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, अभी और बढ़ेगा तापमान, अलर्ट जारी||शिबू सोरेन की अध्यक्षता में 10 जून को होगी झारखंड राज्य समन्वय समिति की बैठक||पलामू: बस पकड़ने का इंतजार कर रहे TSPC उग्रवादी को पुलिस ने पकड़ा||पलामू: शराब की लत से परेशान छोटे भाई ने कर दी थी बड़े भाई की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा||लातेहार: शहीद जवानों के शरीर में बम प्लांट करने वाला डॉक्टर माओवादी विंग कमांडर समेत दो गिरफ्तार

पलामू: आग लगने से लाखों की कीमती लकड़ी जलकर ख़ाक

पलामू : जिले के ओल्ड रांची रोड स्थित लकड़ी के टाल में बुधवार की सुबह आग लगने से लाखों रुपये मूल्य की कीमती लकड़ी जलकर खाक हो गयी। हालांकि सूचना मिलने के बाद दमकल कर्मियों ने चार से पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बताया जाता है कि बुधवार की सुबह जेएम टिम्बर में आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया। शोर सुनकर टाल के मालिक इंद्रजीत सिंह डिंपल व उनके परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे। इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गयी। साथ ही टैंकर के पानी से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लपटें तेज होने के कारण स्थानीय स्तर पर आग बुझाने के सभी प्रयास असफल साबित हुए। कुछ देर बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और करीब चार से पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

जहां आग लगी, वहां लकड़ी की बोटों का ढेर था। लकड़ी के मालिक ने तुरंत कार्रवाई की और जलने से बची कई बोटों को हटा दिया। इससे बढ़ा हुआ आर्थिक नुकसान भी होने से बच गया। टिंबर मालिक इंद्रजीत डिंपल ने बताया कि साढ़े तीन माह से सील होने के कारण किसी तरह की कोई गतिविधि नहीं हो रही है। आसपास के लोगों ने आग लगने की जानकारी दी। उन्होंने आशंका जतायी है कि सिगरेट फेंके जाने से निकली चिंगारी या अन्य किसी कारण से यह घटना हुई है।