Breaking :
||अब इस तारीख को पलामू आयेंगे बागेश्वर धाम सरकार, कार्यक्रम तय||झारखंड के नामी उद्योगपति रूंगटा के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा||झारखंड कैबिनेट की बैठक में 27 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, सामान्य वर्ग के छात्रों को भी मिलेगी छात्रवृत्ति, किसानों को धान खरीद पर अतिरिक्त बोनस||पलामू: हाइवा और बाइक की टक्कर में चालक की मौत, सवार घायल, शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे दोनों साढू||पलामू: दहेज लोभियों ने ले ली बिहार की बेटी की जान, ससुराल वालों पर केस दर्ज||कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों से मिला ‘कुबेर का खजाना’, नोट इतने कि मशीनों ने काम करना किया बंद||लातेहार: दहेज हत्या के आरोपी पति को 15 वर्ष सश्रम कारावास की सजा||झारखंड के नये मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने पदभार संभाला, कहा- राज्य का सर्वांगीण विकास प्राथमिकता||15 दिसंबर से शुरू होगा झारखंंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र||लातेहार: आपात स्थिति में ‘शक्ति’ एप के जरिये महिलायें दर्ज करा सकती हैं शिकायत, महिलाओं के लिए है कारगर
Thursday, December 7, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

बरवाडीह में प्रज्ञा केंद्र डिजिटल सेवा कॉमन सर्विस सेंटर की शुरुआत

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय के बाजार में सोमवार को सूरज मेहरा और संजय मेहरा द्वारा प्रज्ञा केंद्र डिजिटल सेवा कॉमन सर्विस सेंटर की शुरुआत की गयी। जिसका उद्घाटन प्रखंड की महिला समाजसेवी संतोषी शेखर, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गुप्ता व दीपा मेहरा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस अवसर पर महिला समाजसेवी संतोषी शेखर ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में डिजिटल सेवाओं की मांग लगातार बढ़ रही है, जिससे लोगों को बैंकिंग सहित सभी प्रकार की सुविधाओं का लाभ आसानी से मिल रहा है। इसके साथ ही डिजिटल सेवा के माध्यम से स्वरोजगार को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। इसका पूरा लाभ प्रखंड के निवासियों को मिल रहा है।

वही हिमांशु गुप्ता ने डिजिटल सेवा केंद्र की शुरुआत को क्षेत्र के विकास का एक अहम हिस्सा बताया। साथ ही डिजिटल सेवा के लाभ से सभी लोगों को लाभान्वित कराने और इसको लेकर जागरूक करने को लेकर अभियान चलाने की बात भी कही।

संचालक संजय मेहरा ने बताया कि इस केंद्र के माध्यम से लोगों को सभी तरह की सेवा का लाभ देने के साथ-साथ केंद्र सरकार के द्वारा वर्तमान समय में चलाई जा रही इ-श्रमिक कार्ड बनाने का काम भी किया जाएगा। जिसका पूरा लाभ जरूरतमंदों को मिल सके इसके लिए भी विशेष काम होगा।

मौके पर आलोक मिश्रा, खुर्शीद खान, दीपक राज दीपू, दीपलेश सिंह, अविनाश कुमार राय, सागर कुमार रसगुल्ला, अंकित कुमार बिट्टू, अनुज कुमार, अभिनंदन शेखर समेत कई लोग मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *