Breaking :
||लातेहार: नहीं रहे पत्रकार मित्र कौशल किशोर पांडेय, सड़क हादसे में गयी जान||बड़ा रेल हादसा: शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 50 यात्रियों की मौत, 350 से अधिक घायल||पलामू: सतबरवा SBI शाखा में महिला से रुपये उड़ाने वाले संदिग्ध अपराधियों की तस्वीर आयी सामने, सहयोग की अपील||गुमला: मुठभेड़ में मारा गया 2 लाख का इनामी माओवादी एरिया कमांडर लाजिम अंसारी||लातेहार: बालूमाथ में यात्री बस डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, महिला समेत दो की मौत||JOB: लातेहार जिले में विशेष भर्ती कैंप का आयोजन, 450 पदों पर प्रशिक्षण के बाद होगी सीधी नियुक्ति||गुमला: शादी समारोह में शामिल होने आयी नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म||लातेहार: चंदवा में फंदे से लटका मिला नवविवाहित जोड़े का शव, एक माह पहले किया था प्रेम विवाह, दो दिन पहले प्रेमी के भाई ने भी कर ली थी ख़ुदकुशी||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव

स्वर्गीय कुमार प्रभाकर क्रिकेट क्लब ने बभंडी को हराकर TCC कॉस्को बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के खिताब पर जमाया कब्जा

शशि शेखर/बरवाडीह

COSCO Ball Cricket Tournament

लातेहार : बरवाडीह प्रखण्ड के मोरवाई पंचायत अंतर्गत चैक डेम मैदान में चल रहे टीसीसी नॉकआउट कॉस्को बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आज समापन हो गया।

टूर्नामेंट के फाइनल मैच की शुरुआत से पूर्व दोनों टीम के खिलाड़ियों से मुख्य अतिथि सर्किल इंस्पेक्टर चंदशेखर चौधरी, सब इंस्पेक्टर राहुल मेहता और कुमार जानू व विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि कन्हाई प्रसाद और महिला समाजसेवी सन्तोषी शेखर ने परिचय प्राप्त किया।

टूर्नामेंट का फाइनल मैच बरवाडीह के स्वर्गीय कुमार प्रभाकर क्रिकेट क्लब और बभंडी के बीच खेला गया। जिसमें बभंडी की टीम ने टॉस जीत कर फील्डिंग का फैसला लिया। बैटिंग करने उतरी स्वर्गीय कुमार प्रभाकर क्रिकेट क्लब टीम ने 12 ओवर में 136 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

जिसका पीछा करने उतरी बभंडी की टीम निर्धारित 12 ओवरों में लक्ष्य प्राप्त नहीं कर सकी औऱ पूरी टीम 9 विकेट खो कर 88 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह स्वर्गीय कुमार प्रभकार की टीम ने खिताब पर कब्जा जमा लिया।

फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच जेन आसींद फंडू को जबकि टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज अरुण यादव पुतुल को चुना गया। वही सबसे अधिक रन बनाने के लिए करन मरसुक को चुना गया। जिन्हें अतिथियों ने सम्मनित किया।

वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि औऱ विशिष्ट अथितियों ने विजेता व उपविजेता के साथ साथ तीसरे स्थान पर रही टीम को नगद औऱ ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर पंचायत समिति सदस्य प्रेम सिंह, अनिल कुमार नायक, भाजपा उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, महामंत्री मनोज प्रसाद, पूर्व मुखिया श्रवण सिंह, नवीन कुमार, मनोरंजन सिंह, पप्पू सिंह, अजीत सिंह, उपेंद्र सोनी, रविंद्र बाबू, नगेंद्र सोनी, अश्मित टोपनो, कुंदन सोनी, दीपक चंद्रा, उज्जवल, दीपक राज, दीपू, करण, मारकुस चंद्रा, कुंदन चौहान, अविनाश कुमार राय, दीपक गुप्ता, यश कुमार पासवान, संजीव श्रीवास्तव, छोटू कुमार पासवान, गोल्डन खान समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *