Breaking :
||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित||पलामू: बेटों की कुकर्मों से सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लगने के कारण अधेड़ दम्पति ने कर ली खुदकुशी||धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के मामले में जेलर निलंबित, दो पिस्तौल बरामद||धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या मामले में हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, आईजी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश||पलामू: धनबाद जेल में हुई घटना के बाद मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में छापा, बंद हैं कई बड़े कुख्यात सरगना||लातेहार: बालूमाथ में शराब की दुकान हैंडओवर लेने पहुंची कंपनी को अंग्रेजी शराब की पेटी में भरी मिली ईंट||रिम्स में इलाज करा रहा कैदी शाकिब पुलिस को चकमा देकर फरार||लातेहार: स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में घायल दोनों युवकों की रिम्स में इलाज के दौरान मौत||भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल, बाबूलाल मरांडी बोले देश में मोदी की गारंटी||धनबाद जेल में बंद पूर्व मेयर नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपी अमन सिंह की गोली मारकर हत्या
Tuesday, December 5, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरचंदवापलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: बुजुर्ग दंपति की हत्या के मामले में पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, 13 आरोपी गिरफ्तार

लातेहार : जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के हेसला गांव में डायन बिसाही के शक में बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Kidzee Latehar
Kidzee Latehar

गिरफ्तार आरोपितों में धीरज मुंडा (हेसालुंग, चंदवा), बुतरु पाहन, संतोष गंझू, परदेसी मुंडा, सेंधू मुंडा, अमृत गंझू, सुलेन्द्र गंझू, बिनोद सिंह, भोला मुंडा, रामचंद्र मुंडा, मुनवा मुंडा, रामधन गंझू व परमेश्वर मुंडा (सभी हेसला, चंदवा) का नाम शामिल है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बुधवार को प्रेस वार्ता में एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बुजुर्ग दंपत्ति सिबल गंझू और बवनी देवी की डायन बिसाही के आरोप में हत्या कर दी गयी है।

इस सूचना के बाद चंदवा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस की टीम गांव पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन शुरू की। जांच के क्रम में पता चला कि सरहुल के दिन गांव के दो युवकों की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी थी। इस मामले को लेकर गांव में पंचायत बुलायी गयी, जिसमें हेसालुंग गांव के धीरज मुंडा और हेसला गांव के बुतरू पाहन ने ग्रामीणों को बताया यह दुर्घटना सिबल गंझू के द्वारा की गयी ओझा गुनी के कारण हुई थी।

पाहन की बात पर ग्रामीण भड़क गये और बुजुर्ग दंपत्ति को पीट-पीट कर मार डाला। पुलिस ने इस घटना में शामिल 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा ने सभी समाज के लोगों से डायन बिसाही व ओझा गुनी जैसे अंधविश्वास के जाल में नहीं फंसने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ अंधविश्वास है।

लातेहार डायन बिसाही हत्या