Breaking :
||पलामू: सतबरवा SBI शाखा में महिला से रुपये उड़ाने वाले संदिग्ध अपराधियों की तस्वीर आयी सामने, सहयोग की अपील||गुमला: मुठभेड़ में मारा गया 2 लाख का इनामी माओवादी एरिया कमांडर लाजिम अंसारी||लातेहार: बालूमाथ में यात्री बस डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, महिला समेत दो की मौत||JOB: लातेहार जिले में विशेष भर्ती कैंप का आयोजन, 450 पदों पर प्रशिक्षण के बाद होगी सीधी नियुक्ति||गुमला: शादी समारोह में शामिल होने आयी नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म||लातेहार: चंदवा में फंदे से लटका मिला नवविवाहित जोड़े का शव, एक माह पहले किया था प्रेम विवाह, दो दिन पहले प्रेमी के भाई ने भी कर ली थी ख़ुदकुशी||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक

सरकारी स्कूल में बन रही थी नकली शराब, बिहार भेजने की तैयारी, पुलिस ने किया खुलासा, चार गिरफ्तार

चतरा : चतरा जिला पुलिस ने मंगलवार को अवैध शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मयूरहंड थाना क्षेत्र अलगडीहा गांव से नकली शराब की एक मिनी फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए लाखों का माल जब्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। पुलिस ने इस मामले में झारखंड और बिहार के चार अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में अलगडीहा गांव निवासी वीरेंद्र सिंह, खैरा गांव निवासी दिलीप सिंह, बांसडीह निवासी सूर्यदेव सिंह और बिहार के रोहतास जिले के सोनबरसा गांव निवासी हरेराम सिंह शामिल हैं।

क्या है पूरा मामला

तस्कर गांव के एक बंद सरकारी स्कूल भवन में मिनी शराब की फैक्ट्री चला रहे थे। करीब चार साल पहले स्कूल को पास के दूसरे स्कूल में स्थानांतरित कर दिया गया था। तब से स्कूल का भवन अधूरा पड़ा है। तस्करों ने इसका फायदा उठाकर वहां मिनी फैक्ट्रियां लगा रखी थीं। यहां नकली शराब बनाई जाती थी और बिहार में इसका सेवन किया जाता था। इसी क्रम में पुलिस कप्तान को इसकी जानकारी मिली और उन्होंने इटखोरी पुलिस निरीक्षक शिव प्रकाश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया. गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जर्जर स्कूल में छापेमारी की।

नकली शराब बरामद

छापेमारी के क्रम में इम्पीरियल ब्लू के 37 प्रिंटेड कार्टन में 375 एमएल की 888 बोतलें, रॉयल स्टेज के 23 प्रिंटेड कार्टन में एमसी डॉवेल की 552 बोतलें, छह कार्टन में इंपीरियल ब्लू की 209 बोतलें, एमसी डॉवेल की 170 बोतलें बिना स्टिकर, रॉयल स्टेज के स्टिकर के बिना 180 मिलीलीटर की कुल 35 बोतलें, 200 लीटर क्षमता के दो प्लास्टिक ड्रम, 500 लीटर प्लास्टिक के दो सिंटेक्स, पटवान का एक पंप, एक प्लास्टिक गैलन में पांच लीटर काले रंग का रासायनिक तरल पदार्थ आदि बरामद हुआ है।

ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस उपाध्यक्ष केदारनाथ राम ने बरामदगी का पूरा ब्योरा देते हुए बताया कि नकली शराब की पेटी निर्यात करने की तैयारी की जा रही है। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। उन्होंने कहा कि अलगडीहा गांव निवासी वीरेंद्र सिंह, खैरा गांव निवासी दिलीप सिंह, बांसडीह गांव निवासी सूर्यदेव सिंह और बिहार के रोहतास जिले के सोनबरसा गांव निवासी हरेराम सिंह ने मिनी फैक्ट्रियां स्थापित की थीं. बिहार में नकली शराब भेजने की तैयारी की जा रही थी। इस दौरान गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। इसके तुरंत बाद चारों आरोपी फरार हो गए। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

छापेमारी में थाना प्रभारी राम वृक्ष राम, पुलिस उपनिरीक्षक अनिरुद्ध सिंह, एएसआई पंकज कुमार आदि शामिल थे।