Breaking :
||पलामू : नहाने के दौरान तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत||चतरा में चार बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार||‘स्वच्छता ही सेवा, एक तारीख-एक घंटा श्रमदान’ कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा- स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छ वातावरण आवश्यक||झारखंड में 6 अक्टूबर तक होगी भारी बारिश, कुछ जिलों के लिए येलो तो कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी||हेमंत सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल, कहा- भाजपा की सरकार बनी तो छह महीने में भरे जायेंगे सभी रिक्त पद||पलामू: किशोर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, जेल||पलामू: अनियमितता बरतने के आरोप में चार राशन डीलरों के लाइसेंस निलंबित||पूर्वी सिंहभूम बना डेंगू और रांची चिकनगुनिया का हॉटस्पॉट, जानिये किस जिले में अब तक मिले कितने मरीज||जड़ से खत्म कर दिया जायेगा झारखंड से नक्सलवाद : राज्यपाल||लातेहार: स्कूलों में शिक्षकों की कमी के खिलाफ मनिका में छात्रों व अभिभावकों ने किया प्रदर्शन
Tuesday, October 3, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंड

सरकारी स्कूल में बन रही थी नकली शराब, बिहार भेजने की तैयारी, पुलिस ने किया खुलासा, चार गिरफ्तार

चतरा : चतरा जिला पुलिस ने मंगलवार को अवैध शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मयूरहंड थाना क्षेत्र अलगडीहा गांव से नकली शराब की एक मिनी फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए लाखों का माल जब्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। पुलिस ने इस मामले में झारखंड और बिहार के चार अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में अलगडीहा गांव निवासी वीरेंद्र सिंह, खैरा गांव निवासी दिलीप सिंह, बांसडीह निवासी सूर्यदेव सिंह और बिहार के रोहतास जिले के सोनबरसा गांव निवासी हरेराम सिंह शामिल हैं।

क्या है पूरा मामला

तस्कर गांव के एक बंद सरकारी स्कूल भवन में मिनी शराब की फैक्ट्री चला रहे थे। करीब चार साल पहले स्कूल को पास के दूसरे स्कूल में स्थानांतरित कर दिया गया था। तब से स्कूल का भवन अधूरा पड़ा है। तस्करों ने इसका फायदा उठाकर वहां मिनी फैक्ट्रियां लगा रखी थीं। यहां नकली शराब बनाई जाती थी और बिहार में इसका सेवन किया जाता था। इसी क्रम में पुलिस कप्तान को इसकी जानकारी मिली और उन्होंने इटखोरी पुलिस निरीक्षक शिव प्रकाश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया. गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जर्जर स्कूल में छापेमारी की।

नकली शराब बरामद

छापेमारी के क्रम में इम्पीरियल ब्लू के 37 प्रिंटेड कार्टन में 375 एमएल की 888 बोतलें, रॉयल स्टेज के 23 प्रिंटेड कार्टन में एमसी डॉवेल की 552 बोतलें, छह कार्टन में इंपीरियल ब्लू की 209 बोतलें, एमसी डॉवेल की 170 बोतलें बिना स्टिकर, रॉयल स्टेज के स्टिकर के बिना 180 मिलीलीटर की कुल 35 बोतलें, 200 लीटर क्षमता के दो प्लास्टिक ड्रम, 500 लीटर प्लास्टिक के दो सिंटेक्स, पटवान का एक पंप, एक प्लास्टिक गैलन में पांच लीटर काले रंग का रासायनिक तरल पदार्थ आदि बरामद हुआ है।

ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस उपाध्यक्ष केदारनाथ राम ने बरामदगी का पूरा ब्योरा देते हुए बताया कि नकली शराब की पेटी निर्यात करने की तैयारी की जा रही है। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। उन्होंने कहा कि अलगडीहा गांव निवासी वीरेंद्र सिंह, खैरा गांव निवासी दिलीप सिंह, बांसडीह गांव निवासी सूर्यदेव सिंह और बिहार के रोहतास जिले के सोनबरसा गांव निवासी हरेराम सिंह ने मिनी फैक्ट्रियां स्थापित की थीं. बिहार में नकली शराब भेजने की तैयारी की जा रही थी। इस दौरान गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। इसके तुरंत बाद चारों आरोपी फरार हो गए। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

छापेमारी में थाना प्रभारी राम वृक्ष राम, पुलिस उपनिरीक्षक अनिरुद्ध सिंह, एएसआई पंकज कुमार आदि शामिल थे।