धनबाद: मुथूट फाइनेंस में डकैती करने आए अपराधियों का पुलिस एनकाउंटर, एक ढेर
धनबाद : मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे बैंक मोड़ स्थित गुरुद्वारा के सामने स्थित मुथूट फाइनेंस में डकैती करने आए अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक अपराधी को पुलिस ने ढेर कर दिया।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार अपराधी पांच की संख्या में लूट करने आए थे। सभी लुटेरे बाहर से बताए जा रहे हैं। वहीं, मुठभेड़ के बाद दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो लुटेरे भागने में सफल रहे हैं। धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने मौके पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
मिली जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही बैंक मोड़ थाना प्रभारी पीके सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस के गाड़ी से उतरते ही दोनों तरफ से फायरिंग हुई, जिसमें एक अपराधी मारा गया। इसी दौरान बैंक के अंदर लुटेरों ने मुथूट फाइनेंस के मैनेजर विक्रम राज के साथ मारपीट भी की। हालांकि, वे उन्हें लूटने में सफल नहीं हो सके।
पुलिस लूट में शामिल दो अपराधियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों का संबंध मप्र के इंदौर शहर व बिहार से जुड़ा हुआ पाया गया है। पुलिस को अपराधियों से मिले पहचान पत्र में मप्र के इंदौर शहर का पता है।
झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
वहीं, अपराधियों द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार सभी बिहार के लखीसराय के रहने वाले हैं। घटना स्थल पर पुलिस और फोरेंसिक विभाग की टीम ने फिंगर प्रिंट ले लिए हैं। पुलिस इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है। मारे गए अपराधी के शव को मौके से उठा लिया गया है।