पुलिस ने डेढ़ एकड़ में लगाई अवैध अफीम की फसल को किया नष्ट
शशि भूषण गुप्ता/संजय राम/बालूमाथ/बारियातू
लातेहार : जिले के बरियातू प्रखंड के डाकादिरी गांव में अमानत नदी के पास डेढ़ एकड़ जमीन में लगाई गई अवैध पोस्ते की फसल को बालूमाथ थाना पुलिस ने नष्ट कर दिया है।
बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो को बालुभांग पंचायत के डाकादिरी गांव के अमानत नदी के पास भारी मात्रा में अफीम की अवैध खेती की गुप्त सूचना मिली थी।

जिसपर बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो व पुलिस अवर निरीक्षक कुबेर साव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी टीम गठित कर अवैध अफीम की खेती को लाठी-डंडे से पीटकर नष्ट कर दिया।
इस संबंध में बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो ने बताया कि अमानत नदी के किनारे फसल लगाने वालों तस्कर के नामों को चिन्हित किया जा रहा है। जल्द ही उनके नामों को चिन्हित कर भारतीय दंड विधान की न्याय संगत धाराओं के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की जाएगीl
इस कार्रवाई में सेट के जवान सहित आरबीआई के कई जवान भी मौजूद थे।
बता दें कि बालूमाथ थाना क्षेत्र पूरे लातेहार में अफीम की खेती में प्रसिद्ध माना जाता है। पुलिस हर साल इस क्षेत्र में अफीम की फसल को नष्ट करती है। बावजूद इसके तस्कर अफीम की खेती करने से बाज नहीं आ रहे हैं।