Breaking :
||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित||पलामू: बेटों की कुकर्मों से सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लगने के कारण अधेड़ दम्पति ने कर ली खुदकुशी||धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के मामले में जेलर निलंबित, दो पिस्तौल बरामद||धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या मामले में हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, आईजी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश||पलामू: धनबाद जेल में हुई घटना के बाद मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में छापा, बंद हैं कई बड़े कुख्यात सरगना||लातेहार: बालूमाथ में शराब की दुकान हैंडओवर लेने पहुंची कंपनी को अंग्रेजी शराब की पेटी में भरी मिली ईंट||रिम्स में इलाज करा रहा कैदी शाकिब पुलिस को चकमा देकर फरार||लातेहार: स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में घायल दोनों युवकों की रिम्स में इलाज के दौरान मौत||भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल, बाबूलाल मरांडी बोले देश में मोदी की गारंटी||धनबाद जेल में बंद पूर्व मेयर नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपी अमन सिंह की गोली मारकर हत्या
Tuesday, December 5, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: TSPC उग्रवादी दस्ते के लिए कचौरी-जलेबी ले जा रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा

पलामू : जिले की नावाजयपुर थाना पुलिस ने उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के नगीना जी एवं नेपाली जी के दस्ते के लिए कचौड़ी एवं जलेबी पैक कराकर ले जा रहे युवक को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार युवक नावाजयपुर के टुइयां गांव निवासी प्रेमचन्द यादव (25) है। पुलिस ने उसके पास से स्क्रीन टच मोबाईल, मोटरसाइकिल (जेएच03एस 5508़), प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी का लिखा हुआ पर्चा 04 पीस समेत अन्य सामान बरामद किये हैं। गिरफ्तार व्यक्ति नक्सली दस्ता के लिए 60 पीस कचौड़ी, एक किलो जलेबी, छह पैकेट गुड डे बिस्कुट और चार पैकेट सत्तू ले जा रहा था।

विश्रामपुर के एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने जानकारी दी कि पलामू एसपी को मिली सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने बाजार में गहन निगरानी की। इस दौरान पाया कि एक व्यक्ति जल्दबाजी में अधिक मात्रा में कचौड़ी एवं जलेबी पैक कराने के बाद उसे अपनी मोटरसईकिल के हैंडल में टांगकर जा रहा था। वह दीपौवा गांव होते हुए रोल पहाड़ी की ओर जाने लगा। पुलिस टीम भी उसका पीछा करते हुए रोल पहाड़ी के समीप पहुंच गयी। वह पहाड़ी के समीप अपनी मोटरसाईकिल खड़ा कर अपने साथ लाये खाने-पीने एवं अन्य समाग्री से भरा झोला को लेकर पैदल पहाड़ी की ओर चढ़ने लगा। वहीं, पुलिस को अपनी ओर आता देख वह पहाड़ी की ओर भागने लगा। उसे भागता देख पुलिस ने उसको दौड़ाकर पकड़ लिया।

उसने पुलिस को बताया कि सारा सामान हम उग्रवादी संगठन के सदस्य नगीना जी एवं नेपाली जी के कहे अनुसार ले जा रहे थे। इस दौरान पकड़े गये व्यक्ति के मोबाईल पर फोन आता है, जिसमें उधर से मंगाई गयी सामग्री को लेकर जल्दी आने की बात कही जा रही थी। उसने उग्रवादी संगठन के लिए काम किये जाने की भी बात बतायी। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत नावाजयपुर थाना कांड सं0-54/23 दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Palamu Latest news today