Breaking :
||लातेहार: चंदवा में विधवा महिला से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी फरार||झारखंड में फिर बदला मौसम, वज्रपात और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी||कुख्यात माओवादी कमांडर अमन गंझू और जतरू खरवार से NIA करेगी पूछताछ||लातेहार: बालूमाथ में इक्वेस्टा बैंक के नाम पर खाता खोल कर लाखों की ठगी करने के आरोप में एक गिरफ्तार, कार्यालय सील||लातेहार: बालूमाथ पुलिस ने 3 लाख 30 हजार की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को पकड़ा||लातेहार: फंदे से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस||लातेहार में बाघ, मनिका में महुआ चुनने गये दो और बरवाडीह में एक युवक पर किया हमला, रेफर||पलामू में TSPC के एरिया कमांडर समेत पांच उग्रवादी गिरफ्तार, पांच वाहनों में लगायी थी आग||लातेहार में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, कंटेनर लूट कर भाग रहे थे आरोपी||रांची: धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर बजाने को लेकर दो समुदाय आमने-सामने, पुलिस बल तैनात

लातेहार: लोडेड रायफल के साथ PLFI का सबजोनल कमांडर गिरफ्तार, मनिका की घटना में था शामिल

गोपी कुमार सिंह/रुपेश कुमार अग्रवाल

लातेहार : एसपी अंजनी अंजान को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मनिका थाना पुलिस ने पीएलएफआई के सब जोनल कमांडर को गिरफ्तार किया है। इसके पास से एक 315 बोर लोडेड देसी बोल्ट रायफल, लोहे का लोडेड एक देसी कट्टा, 06 जिंदा कारतूस समेत अन्य सामान बरामद किया गया है।

किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे उग्रवादी

कल यानी रविवार को एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि मनिका थाना क्षेत्र के डोकी इलाके में पीएलएफआई के कुछ उग्रवादी किसी घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम गठित कर उस इलाके में छापेमारी की गयी। पुलिस को आता देख उग्रवादी भाग खड़े हुए। जिसमें पुलिस ने घेराबंदी कर एक उग्रवादी को पकड़ने में सफलता हासिल की।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

पलामू के पांकी का रहने वाला है गिरफ्तार उग्रवादी

पुलिस पूछताछ के बाद गिरफ्तार उग्रवादी ने अपनी पहचान राजेंद्र यादव उर्फ विशाल जी उर्फ दिवाकर जी के रूप में बतायी, जो मूल रूप से पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र का रहने वाला प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का सब जोनल कमांडर है।

जेसीबी मशीन में आगजनी की घटना में था शामिल

गिरफ्तार उग्रवादी पूर्व में मनिका थाना क्षेत्र के सधवाडीह में लेवी की मांग को लेकर किये जा रहे सड़क निर्माण कार्य में बाधा डालने व जेसीबी मशीन में आगजनी की घटना को अंजाम देने में भी शामिल था।

जिले के विभिन्न थानों में 9 मामले हैं दर्ज

एसपी अंजनी अंजन ने प्रेसवार्ता में बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी पर लातेहार जिले के विभिन्न थानों में 9 मामले दर्ज है। पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादी के पास से एक 315 बोर का लोडेड देशी बोल्ट राईफल, एक लोहे का लोडेड देशी कट्टा,06 जिन्दा कारतुस, 04 मोबाईल फोन,समेत उग्रवादी संगठन का कई प्रिंट पर्चा,एवं धमकी भरा पर्चा भी पुलिस ने बरामद किया है।

हथियार और ज़िंदा कारतूस बरामद

एसपी अंजनी अंजन ने पत्रकार वार्ता में बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी के खिलाफ लातेहार जिले के अलग-अलग थानों में 9 मामले दर्ज है। गिरफ्तार उग्रवादी के पास से पुलिस ने एक 315 बोर लोडेड देसी बोल्ट रायफल, लोहे का लोडेड एक देशी कट्टा, 06 जिंदा कारतूस, 04 मोबाइल फोन, उग्रवादी संगठन के कई छपे हुए पर्चे और धमकी भरे पर्चे बरामद किये हैं।

छापामारी दल

छापेमारी अभियान में मनिका थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह, पुलिस अवर निरीक्षण राज कुमार तिग्गा, पुलिस अवर निरीक्षक,प्रदीप कुमार राय एवं बरवैया सैट 207 के सशस्त्र बल शामिल थे।

लातेहार PLFI उग्रवादी गिरफ्तार