पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया PLFI का एरिया कमांडर, हथियार बरामद
रांची : जिले के ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के मुरला टोली में सोमवार देर रात पुलिस और पीएलएफआई के उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हो गयी। आधे घंटे तक चली मुठभेड़ में पीएलएफआई के एरिया कमांडर विशाल साहू मारा गया। विशाल बुढ़मू, ठाकुरगांव व अन्य इलाकों में सक्रिय था। इस पर 12 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
पीएलएफआई के एरिया कमांडर विशाल साहू अपने दस्ते के साथ सोमवार की रात ठाकुरगांव इलाके में एक व्यवसायी से लेवी लेने पहुंचा था। इसकी जानकारी एसएसपी किशोर कौशल को मिली। इसके बाद एसएसपी ने एक टीम गठित की।

गठित टीम में ठाकुरगांव, बुढ़मू थाने की पुलिस, क्यूआरटी व झारखंड जगुआर के जवान को शामिल किया गया। मुरला टोली में पहले से मौजूद पीएलएफआई के उग्रवादियों ने पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस की तरफ से एक गोली चली। पुलिस की गोली से एरिया कमांडर विशाल मौके पर ही ढेर हो गया। पुलिस को भारी पड़ता देख विशाल के दस्ते के अन्य उग्रवादी जंगल के रास्ते भाग गये। पुलिस ने मौके से हथियार भी बरामद किये हैं।
PLFI एरिया कमांडर ढेर