पलामू: सतबरवा SBI शाखा में महिला से रुपये उड़ाने वाले संदिग्ध अपराधियों की तस्वीर आयी सामने, सहयोग की अपील
प्रेम पाठक/सतबरवा
पलामू : सतबरवा प्रखंड मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक की सतबरवा शाखा में बुधवार को महिला चांद देवी से 84 हजार रुपये उड़ाने वाले संदिग्ध अपराधियों की तस्वीर शुक्रवार को सामने आयी है।

इसे भी पढ़ें :- पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद
सतबरवा थाने के एसआई कुणाल किशोर मौर्य ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों में कैद तस्वीर के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने अपराधियों की पहचान करने में आम लोगों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि अपराधियों की पहचान करने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जायेगी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
गौरतलब है कि बुधवार की दोपहर भारतीय स्टेट बैंक की सतबरवा शाखा में रुपये जमा करने आयी महिला चांद देवी को चकमा देकर अपराधियों ने 84 हजार रुपये उड़ा लिए थे।
