लातेहार: हेरहंज में तेज रफ्तार ऑटो की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
नितीश कुमार यादव/हेरहंज
लातेहार : बालूमाथ-हेरहंज-पांकी एसएच-10 मुख्य मार्ग पर नवादा बस स्टैंड के पास एक तेज रफ़्तार ऑटो की चपेट में आने से एक 47 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी।

मृतक की पहचान हेरहंज के डोरांग टोला निवासी गोपाल गंझू के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक सड़क पार कर रहा था, तभी बालूमाथ से पांकी की ओर जा रहे तेज रफ़्तार ऑटो ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। घटना शनिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही हेरहंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ऑटो समेत चालक को अपने कब्जे में ले लिया। जबकि शव को पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया गया।