Breaking :
||लातेहार में पांच लाख का इनामी भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर गिरफ्तार, हार्डकोर नक्सली छोटू खरवार के दस्ते का करता था नेतृत्व||मुख्य सचिव पद से हटाये गये सुखदेव सिंह, एल खियांग्ते को मिली जिम्मेदारी||ED के बुलावे पर नहीं आये साहिबगंज एसपी नौशाद आलम||पलामू: नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पूरे परिवार को गोली मारने की दी थी धमकी||नक्सलियों के 15 लाख रुपये नॉन बैंकिंग कंपनियों में जमा कराने के आरोपी को हाईकोर्ट से मिली जमानत, बालूमाथ थाने में दर्ज हुआ था मामला||The News Sense की खबर का असर, बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से नहीं हुई कोयले की ढुलाई, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, दिया साधुवाद||झारखंड में भी दिखने लगा साइक्लोन मिचॉन्ग का असर, राज्य के इन हिस्सों में हो सकती है बारिश, इस दिन तक छाये रहेंगे बादल||सरकार ने बरवाडीह के तत्कालीन बीडीओ व मधुपुर के तत्कालीन सीओ को दी निंदन की सजा||पुलिस को चकमा देकर रिम्स से फरार कैदी शाकिब पत्नी के साथ गिरफ्तार||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित
Wednesday, December 6, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का फैसला, दीपावली व छठ पर दो घंटे पटाखे फोड़ने की अनुमति

क्रिसमस और न्यू ईयर पर भी यही समय निर्धारित

रांची : झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वायु प्रदूषण को देखते हुए कई अहम आदेश दिए हैं। झारखंड में इस साल भी सड़कों पर पटाखों की बिक्री नहीं होगी। पटाखा बेचने वालों के लिए प्रशासन ने कई शर्तें तय की हैं। इसमें उन्हें लाइसेंस भी लेना होगा। आवेदन के साथ ही नियमों का पालन करने का स्वघोषणा भी करना होगा। विस्फोटक नियम 2008 के तहत पटाखों की दुकान स्थापित करने की अनुमति शर्तों के साथ दी जाएगी।

जिला सामान्य शाखा पटाखों की खुदरा बिक्री के लिए लाइसेंस जारी करेगी। इसके लिए दुकानदार को आवेदन करना होगा। लेकिन थोक विक्रेताओं द्वारा खुदरा दुकानदारों को परमिट जारी नहीं किया जाएगा। इससे पहले पटाखों के थोक विक्रेता खुदरा दुकानदारों को अपनी मुहर के साथ अस्थायी लाइसेंस जारी करते थे। लेकिन वे ऐसा करने के लिए अधिकृत नहीं थे।

प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिवाली पर सिर्फ दो घंटे के लिए पटाखे फोड़ने की अनुमति होगी। इसके लिए झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक आदेश जारी किए हैं। कहा गया है कि दिवाली के दिन रात 8 से 10 बजे तक ही पटाखे फोड़े जाएंगे। यही समय गुरु पर्व पर भी निर्धारित किया गया है। छठ पर सुबह 6 बजे से 8 बजे तक और क्रिसमस और नए साल पर सुबह 11:55 से दोपहर 12:30 बजे तक पटाखे फोड़ने की अनुमति होगी।