Breaking :
||चतरा में चार बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार||‘स्वच्छता ही सेवा, एक तारीख-एक घंटा श्रमदान’ कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा- स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छ वातावरण आवश्यक||झारखंड में 6 अक्टूबर तक होगी भारी बारिश, कुछ जिलों के लिए येलो तो कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी||हेमंत सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल, कहा- भाजपा की सरकार बनी तो छह महीने में भरे जायेंगे सभी रिक्त पद||पलामू: किशोर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, जेल||पलामू: अनियमितता बरतने के आरोप में चार राशन डीलरों के लाइसेंस निलंबित||पूर्वी सिंहभूम बना डेंगू और रांची चिकनगुनिया का हॉटस्पॉट, जानिये किस जिले में अब तक मिले कितने मरीज||जड़ से खत्म कर दिया जायेगा झारखंड से नक्सलवाद : राज्यपाल||लातेहार: स्कूलों में शिक्षकों की कमी के खिलाफ मनिका में छात्रों व अभिभावकों ने किया प्रदर्शन||झारखंड में 15 सीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग, अधिसूचना जारी
Monday, October 2, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

बालूमाथ में उड़ते धूल से परेशान लोगों ने किया सड़क जाम, संवेदक व प्रशासनिक पदाधिकारियों से वार्ता के बाद हटाया जाम

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ मुख्य मार्ग पर उड़ती धूलकण से परेशान लोगों ने व्यवसायी संघ के बैनर तले बालूमाथ थाना चौक को करीब 1 घंटे तक जाम रखा।

जाम की सूचना पर चंदवा से गोनिया तक सड़क निर्माण करा रही संतोष कंट्रक्शन के साइट इंचार्ज नीशु सिंह पहुंचे और जाम कर रहे लोगों से वार्ता करने का प्रयास किया। इसके बाद बालूमाथ पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार व थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो सदल बल पहुंचे और जाम कर रहे लोगों से अपनी समस्याएं लिखित रूप से मांग की।

इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइट इंचार्ज से आम लोगों की परेशानी को देखते हुए बालूमाथ मुख्य मार्ग पर धूलकण नहीं उड़े इसका ध्यान रखने और तीन पहर सड़क पर पानी छिड़काव करने की बात कही।

इस बात पर संवेदक के साइड इंचार्ज और आम ग्रामीणों के बीच एक समझौता पत्र तैयार किया गया। जिसमें सड़कों पर नियमित रूप से पानी छिड़काव करने, बालूमाथ शहरी क्षेत्र में सुबह 7:00 बजे से रात्रि के 9:00 बजे तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने कि सहमती प्रदान की गई और बालूमाथ पुलिस स्पेक्टर को संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा गया।

मौके पर बालूमाथ व्यवसायी संघ के साथ काफी संख्या में आम ग्रामीण मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *