Breaking :
||पलामू: मनरेगा लोकपाल के औचक निरीक्षण में मिली कई अनियमिततायें, पंचायत दिवस पर बंद मिले सचिवालय||झारखंड: IED ब्लास्ट में कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद, एक घायल, मुख्यमंत्री ने जताया दुःख||पलामू: झपकी लगने के कारण चलती ट्रेन से कोयल नदी में गिरा युवक, आरपीएफ ने बचाया||बदले की भावना से विधानसभा में दायर किया गया मुकदमा : कमलेश सिंह||युवा जिस भी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं, सरकार करेगी पूरी मदद : हेमंत सोरेन||मुख्यमंत्री के निर्देश पर लापता बिरहोर माता-पिता की दो बेटियों का स्कूल में हुआ नामांकन||रांची को मिला स्मार्ट शहरों में बेस्ट परफॉर्मर सिटी का अवार्ड, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित||चतरा में पंचायत सचिव और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||लातेहार: लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस ने तीन सड़क लुटेरों को हथियार के साथ दौड़ाकर पकड़ा||चंदवा में मालगाड़ी की चपेट में आने से लातेहार के दो युवकों की मौत
Friday, September 29, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरचंदवापलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: टोरी रेलवे क्रॉसिंग के पास सड़क पर दौड़ी पेट्रोलिंग ट्रेन, बड़ा हादसा टला

लातेहार : रविवार को सीआईसी सेक्शन के बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड अंतर्गत टोरी रेलवे फाटक के पास रेलवे की पेट्रोलिंग ट्रेन पटरी से उतरकर सड़क पर दौड़ने लगी। हालांकि इस घटना में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। घटना के बाद रेलवे की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और पेट्रोलिंग ट्रेन को पटरी पर लाने का काम शुरू किया।

Kidzee Latehar
Kidzee Latehar

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रेलवे की टीम सामान्य पेट्रोलिंग पर बालूमाथ के लिए रवाना हुई थी। पेट्रोलिंग के बाद पेट्रोलिंग ट्रेन टोरी के सेंटरिंग यार्ड में प्रवेश करने लगी। इसी बीच पेट्रोलिंग ट्रेन डिवाइडर को तोड़ते हुए एनएच-99 मुख्य सड़क पर आ गयी। घटना के बाद रेलवे क्रासिंग का फाटक बंद कर दिया गया, जिससे घटना में किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इधर, घटना की सूचना के बाद टीआई संजय कुमार, एसएस रंजीत कुमार और प्रभारी आरपीएफ निरीक्षक दीपक कुमार रेलवे अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। हादसे वाली पेट्रोलिंग ट्रेन को मौके से हटाने के लिए बरवाडीह से राहत टीम बुलायी गयी। ट्रेन को पटरी पर लाने का काम शुरू कर दिया गया है।

इधर, इस घटना के बाद एनएच-99 पर करीब एक घंटे तक सड़क जाम की स्थिति बनी रही। लेकिन बाद में रेलवे क्रासिंग का फाटक खोलकर यातायात सामान्य कर दिया गया। हालांकि, इस घटना से रेलवे परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा। घटना को लेकर रेलवे अधिकारियों का कहना है कि बचाव कार्य पूरा होने के बाद ही पता चलेगा कि इस घटना में रेलवे को कितना नुकसान हुआ है।