पलामू की नयी SP रिष्मा रमेशन ने किया पदभार ग्रहण, कहा- लोग भयमुक्त वातावरण में रहें इसके लिए किये जायेंगे हर संभव प्रयास
Palamu SP Reeshma Rameshan
पलामू : 70वें पुलिस अधीक्षक के रूप में रिष्मा रमेशन ने गुरुवार को एसपी कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने प्रभार सौंपा। पलामू जिले में पहली बार किसी महिला आईपीएस ने पुलिस अधीक्षक के पद पर अपनी सेवा दी है।

इससे पहले आईपीएस अधिकारी रिष्मा रमेशन को पलामू समाहरणालय पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर एएसपी ऋषभ गर्ग मुख्य रूप से मौजूद रहे। पदभार ग्रहण करने से पूर्व निवर्तमान पुलिस अधीक्षक एवं सहायक पुलिस अधीक्षक ने नये पुलिस अधीक्षक को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। नये एसपी ने पदभार ग्रहण करने के बाद उपस्थित पुलिसकर्मियों व पत्रकारों से बातचीत भी की। कार्यालय के कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
उन्होंने कहा कि पलामू जिले में सामाजिक एवं बेसिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए हर स्तर पर प्रयास किये जायेंगे। अपराधियों और उग्रवादियों के साथ-साथ नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने कहा कि इस जिले के लोग भयमुक्त वातावरण में रहें इसके लिए पुलिस की ओर से हर संभव प्रयास किया जायेगा।
चुनौती के मुद्दे पर नये एसपी ने कहा कि हर पेशे में चुनौती है। पुलिस सेवा में भी चुनौती है, लेकिन चुनौतियों को स्वीकार करते हुए काम करने में आनंद आता है। पुलिस अधीक्षक ने बालिकाओं को संदेश देते हुए कहा कि यदि उन्हें लगता है कि वे बेहतर उपलब्धि हासिल कर सकती हैं तो उन्हें अपना प्रयास जारी रखना चाहिए। मुहर्रम को लेकर उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके और आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का द्वेष भाव न रखें।
सोशल मीडिया पर निगरानी के मामले में कहा गया कि हर जिले में एक विशेष सेल है। इस जिले में भी होगा। उन्होंने सभी लोगों से इस मुद्दे पर सहयोग करने की अपील की। पलामू की पहली महिला आईपीएस अधिकारी होने के नाते महिलाओं और लड़कियों के लिए कुछ नया तलाशने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी चाहे पुरुष हो या महिला, उन्हें सभी के हित में काम करना है। उन्होंने कहा कि पुलिस के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं। किसी भी विशेष जेंडर के हित में नहीं सोचते।
इससे पहले आईपीएस अधिकारी रिष्मा रमेशन धनबाद जिले में ग्रामीण एसपी के पद पर कार्यरत थी।
Palamu SP Reeshma Rameshan