Breaking :
||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद

पलामू सांसद ने चतरा डीसी अबु इमरान के खिलाफ की विशेषाधिकार हनन की शिकायत, लोकसभा पहुंचा मामला

झारखंड में इस समय कई आईएएस संकट का सामना कर रहे हैं। पूजा सिंघल और रियाज अहमद के बाद अब चतरा जिले के डीसी अबु इमरान विवादों में आ गए हैं। उनके खिलाफ पलामू के सांसद ने विशेषाधिकार हनन की शिकायत कर कर दी है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

पलामू संसदीय क्षेत्र के सांसद विष्णु दयाल राम के साथ लातेहार के तत्कालीन और चतरा के वर्तमान डीसी अबु इमरान द्वारा किए गए अवमानना की शिकायत का मामला अब लोकसभा की विशेषाधिकार समिति के पास पहुंच गया है। समिति के सभापति चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के लिए नोटिस को लोकसभा अध्यक्ष के पास भेजेंगे।

पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने बताया कि वे पिछले 27 जून को संगठन के कार्य से प्रदेश मुख्यालय जा रहे थे। उनके साथ एक दूसरे वाहन में संसदीय क्षेत्र के चैनपुर प्रखंड के जिला परिषद अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह भी साथ थे। इस बीच विश्राम के लिए कुछ देर तक लातेहार परिसदन में रुके थे।

पलामू की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस दौरान लातेहार के तत्कालीन उपायुक्त अबु इमरान अपने सरकारी वाहन से परिसदन से बाहर निकल रहे थे। लेकिन मुख्य द्वार पर खड़े कुछ वाहनों के कारण जाम की स्थिति बन गई थी। उपायुक्त अपने वाहन से उतरकर जिला परिषद सदस्य प्रमोद सिंह के चालक का लाइसेंस जप्त कर लिया। यही नहीं उन्होंने वाहन की चाभी भी जप्त कर ली।

इसकी जानकारी मिलने के बाद पलामू सांसद ने चालक को कागजी प्रक्रिया होने तक थोड़ा सब्र रखने को कहा। लेकिन उपायुक्त के रवैया और जांच प्रक्रिया से हुए विलंब के कारण सांसद समय से बैठक में नहीं पहुंच सके। सांसद ने बताया कि लातेहार के तत्कालीन उपायुक्त द्वारा एक जनप्रतिनिधि के साथ किया गया व्यवहार को सही नहीं माना जा सकता है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

वहीं चैनपुर के जिला परिषद सदस्य प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि घटना के दिन उपायुक्त अबु इमरान जिम करने परिसदन आए थे। इस बीच उनके वाहन के चालक से लाइसेंस लेकर वापस परिसदन चले गए। कुछ देर के बाद गलत पार्किंग में वाहन खड़े होने की बात लिखवा कर लाइसेंस और चाभी वापस किया गया था। इस बीच वे काफी देर तक जिम में उपस्थित रहे। लेकिन यह जानने के बाद भी कि पलामू सांसद परिसदन में मौजूद हैं, उन्होंने उनसे मुलाकात तक नहीं की।