बरवाडीह पहुंचे पलामू आयुक्त व डीआईजी, प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण
शशि शेखर/बरवाडीह
लातेहार : मंगलवार की शाम अचानक पलामू आयुक्त जटाशंकर और पलामू डीआईजी राजकुमार लकडा बरवाडीह प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे। दोनों अधिकारियों को प्रखंड कार्यालय में पहुंचा देख पूरे परिसर में हड़कंप मच गया।
निरीक्षण के दौरान पलामू आयुक्त और डीआईजी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय, सर्किल इस्पेक्टर चंद्रशेखर चौधरी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष रंजन के साथ बैठक की।

बैठक के दौरान उन्होंने प्रखंड क्षेत्र में चल रहे टीकाकरण कार्य की समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने का निर्देश दिया। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी से प्रखंड में संचालित विकास योजनाओं की जानकारी ली। साथ ही प्रखंड क्षेत्र में आधार केंद्र को लेकर भी जानकारी ली गई।

वही पलामू आयुक्त और डीआईजी ने प्रखंड परिसर में चल रहे कैंटीन का निरीक्षण किया और कैंटीन का संचालन कर रही महिला समूह की दीदियों से बातचीत की। जहां उन्होंने कैंटीन के रखरखाव और खाद्य सामग्री की जमकर प्रशंसा करते हुए जल्द ही कैंटीन में बनने वाले व्यंजनों का आनंद लेने की बात भी कही।
इस दौरान प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी डॉ अनुज शरण, सब इंस्पेक्टर राहुल मेहता, अंचल निरीक्षक रमेश प्रसाद, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मोहम्मद आलम, भीम कुमार, विजय कुमार पप्पू, अरुण कुमार समेत कई कर्मचारी और अधिकारी मौजूद थे।