लातेहार में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मासूम बच्ची समेत दो की दर्दनाक मौत, 7 घायल
लातेहार : सदर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर वज्रपात से एक बच्ची समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि सात अन्य घायल हो गये। सभी घायलों का इलाज लातेहार सदर अस्पताल में चल रहा है।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
वज्रपात की पहली घटना सदर प्रखंड के सबानो गांव में हुई। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के विश्वनाथ भगत के खेत में ट्रैक्टर से जुताई हो रही थी। इस दौरान गांव के कई बच्चे भी वहां मौजूद थे। बारिश भी नहीं हो रही थी। इसी दौरान अचानक वज्रपात हो गया। वज्रपात की चपेट में आने से बच्ची कुमकुम कुमारी (10) की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि वज्रपात से मौके पर मौजूद ग्रामीण विश्वनाथ भगत, बिफई भगत, परमीत कुमार, प्रियासु कुमारी, फुकली कुमारी के अलावा ट्रैक्टर चालक व एक अन्य व्यक्ति घायल हो गये।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी लोगों को तुरंत लातेहार सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक डॉ शंभू नाथ चौधरी ने सभी घायलों का इलाज किया। डॉक्टर ने बताया कि विश्वनाथ भगत और बिफई भगत की गंभीर स्थिति को देखते हुए उनका इलाज आईसीयू में चल रहा है।
वहीं दूसरी घटना सदर थाना क्षेत्र के डेमू पंचायत के कोदाग गांव में हुई। जहां मंगल देव उरांव की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि मंगदेव उरांव अपने खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक वज्रपात हो गया। जिससे मंगल देव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। इस संबंध में ग्राम प्रधान गोपाल सिंह ने बताया कि जब उन्हें घटना की जानकारी ग्रामीणों ने दी तो उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद दोनों परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।